अमरकंटक में मां नर्मदा के दर्शन /पूजन कर प्रदेश व जिले वासियों के सुख संब्रद्धि की मंत्री दिलीप जायसवाल ने की मंगलकामनाएं ।

अमरकंटक - श्रवण उपाध्याय 
                    मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज 31 दिसंबर 2023 को दोपहर में पहुंच मध्य प्रदेश शासन के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने सर्व प्रथम अमरकंटक आगमन पर बीजेपी के कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के ध्वनि के बीच उन्हे शांति कुटी आश्रम के पास उनके वाहन को रोक उनका पुष्प मालाओ से भव्य मंत्री जी का स्वागत किया गया । शांति कुटी से स्वागत उपरांत मंत्री जी को पैदल नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए नर्मदा मंदिर पहुंचे । नर्मदा मंदिर उद्गम स्थल पर उन्होंने सपत्नीक पूजा अर्चन पश्चात भैरव , गणेश जी के दर्शन किए कारण की मुख्य मंदिर का पट बंद हो चुका था । नर्मदा मंदिर पुजारी पंडित उत्तम द्विवेदी महाराज ने विधि विधान से उद्गम में नर्मदा जी का पूजन तथा मंदिर प्रांगण के मंदिरों के दर्शन कर प्रदेश व जिले वासियों हेतु सुख , संब्रद्धी की मंगल कामना की गई । तत्पश्चात उन्होंने मंदिर प्रांगण में कन्या पूजन किया , भोजन प्रसादी कराकर दक्षिणा दे आशीर्वाद लिया । इस दौरान उनके परिजन और भाजपा के जिला अध्यक्ष राम दास पुरी , हीरा सिंह श्याम , ओम प्रकाश अग्रवाल , राम गोपाल , अंबिका तिवारी , रोशन पनारिया , श्रीमति शिवानी शुक्ला , श्रीमति बविता सिंह , श्रीमति अंजना कटारे , दिनेश द्विवेदी , प्रकाश द्विवेदी , सूरज साहू , सोनू जैन , राजेंद्र उपाध्याय , आदि भारी संख्या में कार्यकर्ताजन उपस्थित रहे । जिले के अनेक जगहों से भी भारी संख्या में भी कार्यकर्ता अमरकंटक पहुंचे हुए थे ।

मंत्री जी लिए साधुओं से आशीर्वाद ।
 
नर्मदा मंदिर से प्रस्थान कर सर्व प्रथम कल्याण सेवा आश्रम पहुंच तपस्वी बाबा कल्याण दास जी से सपत्नीक लिए आशीर्वाद  । बाबा जी उन्हे शाल श्रीफल भेंट कर अमरकंटक की ओर ध्यान देने की बात कही । आश्रम के प्रबंध न्यासी स्वामी हिमांद्री मुनि , स्वामी जगदीशानंद महाराज , स्वामी धर्मानंद जी महाराज ने भी आशीष प्रदान किए । वन्हा से प्रस्थान कर मृत्युंजय आश्रम पहुंच श्रीमत परमहंस पूज्य महाराज श्री को पुष्पांजलि अर्पित कर प्रणाम कर आश्रम प्रबंधक से  कुशलक्षेम पूंछा जलपान ग्रहण उपरांत मंत्री जी सीधे अरंडी संगम आश्रम पहुंचे जहां पर उनका अभिनंदन संत केदार नाथ , टी के दास , डॉ रजनीश पांडेय ने किया और वहां उपस्थित मां शारदा कन्यापीठ पोड़की की सभी कन्याएं मंत्री जी के आगमन पर उन्हें नर्मदाष्टक सुना कर अभिवादन किया । अरंडी संगम गुफा स्थल पर बिलासपुर प्रथम हॉस्पिटल के डॉ रजनीश पांडेय और टी के दास ने नर्मदा परिक्रमा पूर्ण कर वापस आने के बाद आज कन्या पूजन , नगर भंडारा था । वन्हा उपस्थित सभी कन्याओं को मंत्री जी और उनकी धर्मपत्नी तिलक लगा कर दक्षिणा दे प्रणाम कर आशीर्वाद लिया । मंत्री जी को डॉ रजनीश पांडेय व उनके भाई परिवार के सदस्यों ने सुंदरकांड एवम गीता दैनंदिनी धार्मिक ग्रंथ दे वर्ष 2024 की हार्दिक मंगल कामनाएं दी। 
उसके बाद मंत्री जी मंदिर पहुंच प्रसाद ग्रहण कर पुरातत्व प्रांगण अंदर मंदिर विष्णु जी का दर्शन किए । वापस मंदिर गेट पास  मारकंडे आश्रम के आचार्य स्वामी रामकृष्णानंद महाराज जी से भी भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किए उसके बाद सीधा नर्मदे हर सेवा न्यास पहुंच स्वर्गीय श्री भगवत शरण माथुर जी को पुष्पांजलि अर्पित की । इसके बाद अमरकंटक के सभी भाजपा कार्यकताओं से भेंट कर कटनी हेतु प्रस्थान कर गए । 
अमरकंटक पहुंच मंत्री दिलीप जायसवाल जी ने नर्मदा पूजन उपरांत कन्या पूजन , साधु संतो से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया और उन्होंने कहा की मां नर्मदा जी का हम पर खूब आशीर्वाद है । पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छूटे कार्य  और अमरकंटक में जो नर्मदा लोक कारीडोर का कहा था वह भी सरकार की मदद से समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा और बकाया कार्य भी सब होंगे । यह मैं विश्वास अमरकंटक वासियों को दिलाता हु ।