अमरकंटक संतोष टेंट हाउस के मुखिया संतोष पारस अब नहीं रहे ,अंतिम संस्कार में नगर के सैकड़ों नगरवासी , जनप्रतिनिधि हुए सम्मिलित 

अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली , पवित्र नगरी अमरकंटक  में एक विशेष व्यक्तित्व वाले , हसमुख और सहयोगी स्वभाव के धनी संतोष टेंट हाऊस के संचालक *संतोष कुमार पारस* उम्र लगभग 50 वर्ष  कपिलासंगम वार्ड क्र 08 निज निवास पर बुधवार रात्रि लगभग दस बजे घर पर निद्रा की अवस्था में उन्हें साइलेंट अटैक आया और उनका आकस्मिक निधन हो गया । अचानक वार्ड में सन्नाटा स छा गया । उनके निधन की खबर धीरे धीरे पूरे नगर में आग की तरह फैल गई जिससे क्षेत्र में भारी शोक की लहर है । उन्होंने अपने पीछे परिवार में माता जी दशरथिया बाई , पत्नी श्रीमती ममता पारस (पूर्व नपरि पार्षद अमरकंटक ) एक बेटा साहिल और एक बेटी खुशबू छोड़ गए । दोनों बच्चे विद्याध्ययन में लगे हुए है । परिवारों , रिश्तेदारों , दोस्तो को जैसे जैसे यह घटना की खबर लगते जा रही थी  वैसे ही सभी जनमानस उनके द्वार पहुंच रहे थे । वार्ड पार्षद क्र 08,09 के सुखनंदन सिंह और जोहान लाल ने बताया कि उनके पिता श्री कबीर पंथी परंपरा से जुड़े हुए थे इसलिए इनका भी अंतिम संस्कार कबीर पंथी परंपरानुसार गुरुवार को नर्मदा जी के दक्षिण तट पर लगभग सायं 5 बजे भारी जनमानस की उपस्थिति में उन्हें मिट्टी दफन किया गया । इस अंतिम यात्रा में प्रमुख रूप से नपरि अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह,उपाध्यक्ष एड रज्जू सिंह नेताम,पूर्व अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पनारिया , पूर्व पार्षद कुसुम कली,पार्षद दिनेश द्विवेदी,जोहान लाल , सुखनंदन सिंह , ऊषा देवी , सावित्री बाई , समीर मानिकपुरी , गोलू द्विवेदी,  नवोदय विद्यालय से डॉ ए के शुक्ला , शिव प्रसाद गौतम , कल्याण आश्रम से नर्मदा चौहान,मृत्युंजय आश्रम के योगेश दुबे कल्याणिका विद्यालय से श्रवण पांडेय , श्रीकांत पाण्डेय,शिक्षक पटनायक ,हायर सेकंडरी से शिक्षक ए डी मानिकपुरी , कल्याणिका बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर एस कुशवाहा , श्रीचंद्राचार्य हॉस्पिटल से डॉ संतोष तिवारी , श्रीमती ईश्वरी पंद्राम व स्टाफ, जैन मंदिर से मोनू जैन,बिजली विभाग से प्रेम लाल प्रजापति,पत्रकार तथा अनेक नगर के लोग शवयात्रा में मौजूद रहे ।