अमरकंटक में पुनः ओला वृष्टि और आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश गर्म कपड़े , स्वेटर निकले बाहर , नर्मदा क्षेत्र में महसूस अलाव की जरूरत ,,रिपोर्ट @ श्रवण उपाध्याय 

अमरकंटक । मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज  मंगलवार 29/04/2025 को मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल एक बार फिर तेज आंधी तूफान गरज लपक के साथ सायं 4 बजे से प्रारंभ आंधी तूफान के साथ ओला वृष्टि और बारिश ने बरसात जैसा माहौल बना दिया । ओला वृष्टि से कच्छे मकान और चद्दर वाले घरों के परिवार वालो ने  ओला वृष्टि की दरदराहट से भयभीत हो रहे थे कि कही मकान ढह न हाय । आधा घंटे से ज्यादा ओला वृष्टि कम ज्यादा हो कर गिरता रहा लेकिन खबर लिखे जाने तक रुक रुक कर रात्रि सात बजे तक वर्षा होती ही रही । 
 मूसलाधार बारिश के समय  उसी रफ्तार से बड़े-बड़े आकार के ओला वृष्टि भी होती रही । आम जनमानस इस दौरान अपने कच्चे मकानों के अंदर डरा और सहमा रहा। 
उल्लेखनीय है कि कल भी नर्मदा उद्गम स्थली अमरकंटक में बारिश के साथ ओला गिरा और खूब बारिश भी हुई थी लेकिन आज की लपक गरज ,आंधी तूफान , ओला पत्थर के साथ मूसलाधार वर्षा लोगों को कुछ घंटों के लिए डरावना साबित कर रही थी । 
अमरकंटक क्षेत्र के आप पास भी काफी पत्थर पड़े है । दो दिवस से जिस तरह गिर रहा ओला , बारिश से अमरकंटक आए पर्यटकों , श्रद्धालुजन , परिक्रमवासियों , यात्रियों के साथ ही साथ नगरवासियों को भी ठंडी का आलम सताने लग गया । गर्म कपड़े आदि आलमारियों , पेटियों से कुछ निकलने लगे । लोग कहने लगे कि इस तरह अचानक ठंड बढ़ जाने से अलाव की व्यवस्था भी महसूस होने लगी । नर्मदा मंदिर पुजारी रूपेश द्विवेदी ने कहा कि बड़े शहरों , दूर दराज से आए लोगों को अमरकंटक का मौसम बड़ा ही सुहाना और उत्साहित लग रहा । ओला वृष्टि से क्षेत्र में ठंडक काफी बढ़ गई है , गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस हो रही ।