ताप विद्युत गृह चचाई के ईएमडी साइड में दुर्घटना के शिकार श्रमिक को ठेकेदार ने उपलब्ध कराई चिकित्सा सहायता राशि
अनूपपुर। अमरकटक ताप विद्युत गृह चचाई के ईएमडी साइड में विगत माह ठेकेदारी में कार्य करने वाले श्रमिक रामभजन चैरसिया दुर्घटना का शिकार हो गया था,जिसमें अधिकारियों से सूचना मिलते ही ठेकेदार एम डी.खान के द्वारा उसे उपचार हेतु बुढार में हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. आरबी जैन के यहां भिजवाया गया और प्रारंभिक उपचार हेतु श्रमिक राम भजन चैरसिया के खाते में चार हजार रुपये आनलाइन फोन पे किया गया। इसके बाद श्रमिक रामभजन चैरसिया के द्वारा बिलासपुर ले जाकर उपचार कराने को कहा गया फिर ठेकेदार ने किराये के चार पहिया वाहन से बिलासपुर भेजवाते हुये इजाल हेतु पन्द्रह हजार रुपये 26 अगस्त को रामभजन चैरसिया के खाते में आन लाइन फोन पे किया गया इसके बाद ठेकेदार एम डी खान द्वारा ग्यारह सितम्बर को तीन हजार रुपये श्रमिक रामभजन चैरसिया के फोन पे पर किया गया। इस तरह कुल तेईस हजार पाच सौ रुपये उपचार हेतु श्रमिक को ठेकेदार के द्वारा दिया गया,श्रमिकों ने ठेकेदार एम डी खान के द्वारा सहायता किये जाने पर उनके प्रति आभार जताया है।