स्कूल में चोरी कर बोर्ड में गाली लिखकर स्कूल बन्द करने की दी चेतवनी .... स्कूल में घुसे चोरों ने पहले की चोरी फिर ब्लैक बोर्ड पर गलियां लिखकर लिखा स्कूल बंद करो

स्कूल में चोरी कर बोर्ड में गाली लिखकर स्कूल बन्द करने की दी चेतवनी ....
स्कूल में घुसे चोरों ने पहले की चोरी फिर ब्लैक बोर्ड पर गलियां लिखकर लिखा स्कूल बंद करो
शहड़ोल I शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जंहा स्कूल में चोरी की नीयत से घुसे चोरों ने पहले तो चोरियां की फिर जुआ खेला इतने भी मन नही भरा तो स्कूल में रखे सेनेटाइजर स्कूल में आग लगाने का प्रयास करते हुए दीवाल पर स्कूल में रखे गम से कागजात चिपका कर क्लास रूम रखे बोर्ड पर गालियां लिखकर स्कूल बंद करने की धमकी दे डाली, इस मामले की स्कूल के प्राचार्य ने थाने में शिकायत की है । अमलाई पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।जिले के अमलाई थाना क्षेत्र सुभाष चौक के सामने स्थित गणेश हायर सेकेंडी स्कूल बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने स्कूल में चोरी की नीयत से घुसकर सभी क्लास के ताला तोड़कर स्कूल में लगे पंखों को चोरी कर लिया ,इसके साथ ही स्कूल के आवश्यक दस्तवेजो को फाड़कर फेक दिया , चोरों का जब इतने में भी मन नही भरा तो वे स्कूल आफिस में रखे सेनेटाइजर से आग लगाने का प्रयास किया और टेबल पर रखे गम से दीवाल में कागजों को चिपकाया, इतना ही नही स्कूल प्रांगड़ में जुआ खेलकर तस कें पत्ते फेके, क्लास रूम रखे बोर्ड पर सबसे पहले सेवा में लिखकर उसके बाद गालियां लिखकर स्कूल बंद करने की धमकी दे डाली, मामले की जनाकारी लगते ही स्कूल के प्राचार्य विजय शंकर सर ने मामले की शिकायत अमलाई थाने में की है। अमलाई पुलिस ने मामले की शिकायत पर प्रथमिकी दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है। वही स्कूल में तैनात सुरक्षकर्मी अजय सिह का कहना है कि स्कूल में चोरी की नियत से 5 से 6 की संख्या में घुसे चोर शब्बल लाठी लिए थे ,जो की स्कूल में खूब उत्पात भी मचाया, इस दौरान गार्ड के द्वारा 100 डायल में सूचना देने बाद भी पुलिस नही आई... वही इस पूरे मामले में स्कूल के प्रचार्य विजय शंकर का कहना है कि स्कूल में चोरी के नियत से घुसे चोरों ने उनके स्कूल का काफी नुकशान पहुचाया है। गंदी हरकते भी की है। बोर्ड पर गाली गलौच लिखकर धमकी दी गई है ,साथ ही विधायलय में आग लगाने का भी प्रयास किया गया है। वही इस पूरे मामले में अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा का कहना है कि स्कूल में चोरी संबंधित एक शिकायत प्राप्त हुई है। जिस पर कार्यवाही की जा रही है। स्कूल के पास के ही कुछ शरारती तत्वो द्वारा बदमासी की गई है।