होनहार विद्यार्थी अमन का प्रोत्साहन राषि देकर किया गया सम्मान

होनहार विद्यार्थी अमन का प्रोत्साहन राषि देकर किया गया सम्मान
अमलाई । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने आज भोपाल में आयोजित 'प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह' में अनूपपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलाई कॉलरी छात्र अमन पनिका को प्रोत्साहन पुरस्कार एवं राशि देकर प्रदेश के प्रतिभाशाली समस्त विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। प्रतिभाशाली विद्यार्थी अमन का अमलाई आगमन पर विद्यालय स्टाफ एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। नर्मदा एक्सप्रेस से छात्र अमन का आगमन हुआ जहां पर उपस्थित विद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने गुलदस्ता भेंट कर छात्र का सम्मान किया। इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलाई के प्रभारी प्राचार्य सत्य प्रकाश त्रिपाठी, राम चरित्र मिश्र, लाल बहादुर नापित मोहम्मद जमील अहमद, गेंद लाल एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।