अयोध्या से अक्षत कलश पहुंचा बिजुरी, हनुमान मंदिर में किया स्थापित

अयोध्या से अक्षत कलश पहुंचा बिजुरी, हनुमान मंदिर में किया स्थापित
बिजुरी। अयोध्या में नवनिर्मित भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा किए जाने के लिए देश के प्रत्येक कोने में अक्षत कलश भेजा गया है। जिसके तहत बिजुरी नगर में भी यह पवित्र अक्षत कलश सोमवार की शाम को पहुंचा जहां अंडर ब्रिज तिराहे के समीप सैकड़ो की संख्या में स्थित नगर वासियों के द्वारा अक्षत कलश तथा ध्वज हाथ में लेकर मुख्य बाजार होते हुए नगर के हृदय स्थल हनुमान मंदिर में पहुंच कर इस अक्षत कलश को मंदिर में आम जनों के दर्शन के लिए रखा गया है। यह अक्षत कलश एक जनवरी तक यहां रखा जाएगा । इसके साथ ही हनुमान मंदिर में अक्षत कलश रखे जाने के पश्चात प्रतिदिन लगातार रामायण तथा सुंदरकांड का पाठ नियमित रूप से किया जाएगा।