राजनगर और सेमरा के बीच में अवैध ईट बनाने की सजने लगी दुकान
राजनगर। जनपद पंचायत के अंतर्गत राजनगर कालरी एवं सेमरा के मध्य कुलड़िया नाला के आसपास सज रही अवैध ईट के भट्टे जो की वही नाले को खुदाई कर रेत का अवैध रूप से इस्तेमाल कर रहे हैं वही इन भक्तों को पकाने के लिए आसपास के जंगलों से लड़कियों का इस्तेमाल एवं चोरी से अवैध रूप से खरीदे गए कोयले का इस्तेमाल खुले रूप से हो रहा है वहीं पास के बन चैकी झिरिया टोला सेमरा एवं मंलगा 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर है रामनगर थाने से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर यह ईंट के भट्टे तैयार हो रहे हैं यह पहली बार नहीं है इससे पूर्व भी इन जगहों पर ईंट के भट्टे सजाकर और पका कर बेचा जा रहा है जिससे कालरी प्रशासन एवं वन विभाग को लाखों रुपया का चुना साल र्द साल हो रहा है वन विभाग एवं पुलिस प्रशासन की अनदेखी एवं लापरवाही साफ झलकती है कुलहड़िया नाला को खोदकर भट्टे के लिए उपयोग में होने वाली रेट एवं पानी को खुलेआम बिना किसी डर के बर्बाद किया जा रहा है होने वाली कोयले की चोरी से का लरी प्रशासन के गार्डो की भी भूमिका संदिग्ध लग रही है पुलिस प्रशासन को इस पर संज्ञान लेकर एवं वन विभाग उनके प्रति अपना रवैया बदलकर सरकार को होने वाली नुकसान से बचाया जा सकता है एवं कुलहरिया नाला के अस्तित्व को भी सुरक्षित रखा जा सकता है।