कचड़ा घाट से अवैध उत्खनन करते डम्फर जप्त,क्या अवैध परिवहन की कार्यवाही होगी या फिर होगी अवैध उत्खनन और परिवहन दोनों कार्यवाही - विजय उरमलिया की कलम से

कचड़ा घाट से अवैध उत्खनन करते डम्फर जप्त,क्या अवैध परिवहन की कार्यवाही होगी या फिर होगी अवैध उत्खनन और परिवहन दोनों कार्यवाही
अनूपपुर - आज सुबह जिला खनिज अधिकारी आशालता वैद्य ने कन्या क्रीड़ा परिसर कचड़ा घाट पर अवैध रेत का उत्खनन करते गाड़ी क्रमांक MP18GA4537 को जप्त किया है मिली जानकारी के मुताबिक कचड़ा घाट में जब यह गाड़ी लोड हो रही थी तब जिला खनिज अधिकारी आशालता वैद्य मौके पर पहुंच कर गाड़ी को जप्त किया है सूत्र तो यहां तक बताते है जिला खनिज अधिकारी ने मौके पर ड्राइवर और लोड करने वाली लेवरों से वीडियो बयान लिया है जिसमे उनके द्वारा यह बताया गया कि यह गाड़ी धीरेंद्र सिंह की है जबकि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन अगर परिवहन विभाग में देखा जाए तो किसी जितेंद्र सिंह पिता ललन सिंह निवासी वार्ड नंबर 10 कोतमा शहडोल के नाम पर रजिस्टर्ड है और लगातार दो वर्षों से इस गाड़ी का परिचालन धीरेंद्र सिंह के द्वारा कराया जा रहा था,
अब देखना यह है कि क्या जिला खनिज विभाग इस गाड़ी पर अवैध परिवहन का मामला बनाती है या अवैध उत्खनन और परिवहन दोनों का अगर ऐसा होता है तो जिला खनिज विभाग को तिपान नदी में संचालित अवैध रेत खदान की नाप करवाते हुए देखे की अब तक कितनी अवैध रेत का उत्खनन किया गया है और उसी हिसाब से मामला कायम कर कार्यवाही होनी चाहिए,
अनूपपुर जिला मुख्यालय से लगा करहिवाह,मानपुर,और तिपान ये खनिज माफियाओं के ऐस गाह है जहां से इन माफियाओं ने अरबो रुपये का अवैध उत्खनन और परिवहन पिछले डेढ़ महीने में किया है,
दूसरी तरफ सूत्र बताते है कि जिला खनिज विभाग इन गाड़ियों पर अवैध परिवहन का मामला बना कर इन माफियाओं को अभय दान देता रहता है जबकि इन पर नियमतः अवैध उत्खनन के साथ साथ अवैध परिवहन का मामला बना कर कार्यवाही करनी चाहिए