ग्राम गर्जनवीजा में सड़क बनाने में किया जा रहा अवैध मुरूम का उत्खनन,,रिपोर्ट@मनीष अग्रवाल राजेन्द्रग्राम

ग्राम गर्जनवीजा में सड़क बनाने में किया जा रहा अवैध मुरूम का उत्खनन
राजेन्द्रग्राम/अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायत कोहका के अधीन ग्राम गर्जनवीजा में अवैध मुरूम खनन कर सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है।इसके पूर्व ग्राम गिरारी के इमली टोला में अवैध मुरुम उत्खनन कर सड़क बनाई जा रही थी जिसकी समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित की गई थी खनिज विभाग की निष्क्रियता कारण उसमें कोई भी कार्रवाई नहीं की गई थी कार्रवाई न होने के कारण ठेकेदार के हौसले और बुलंद हो गए हैं जिसके चलते ग्राम पंचायत कोहका के गर्जनवीजा में पुनः सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसमें खेतों से मुरूम का अवैध उत्खनन कर सड़क बनाई जा रही है।रोड का मामला अब संदेह के घेरे में आ गया है। खनिज विभाग द्वारा सिर्फ एक लोड डंपर जब्त कर कार्रवाई दर्शाई गई है, जबकि असली उत्खनन कार्य में प्रयुक्त पोकलेन मशीन को नहीं पकड़ा गया।
सूत्रों के अनुसार, निर्माण स्थल पर मुरूम की खुदाई बड़े पैमाने पर की जा रही थी, जिसमें पोकलेन मशीन की अहम भूमिका रही। परंतु विभागीय कार्रवाई में केवल एक वाहन को पकड़कर खानापूर्ति कर दी गई, जिससे प्रशासनिक मंशा पर सवाल उठने लगे हैं।
*क्या सिर्फ डंपर जब्ती से रुक जाएगा अवैध खनन?*
जागरूक नागरिकों और ग्रामीणों ने इस कार्रवाई को ‘आंशिक’ बताते हुए कहा है कि यदि वाकई विभाग गंभीर होता, तो पोकलेन मशीन को भी जब्त किया जाता और निर्माण कार्य पर तुरंत रोक लगाई जाती। डंपर को राजेन्द्रग्राम थाना में खड़ा जरूर कराया गया है, लेकिन उत्खनन का मुख्य माध्यम अब भी कार्रवाई से बाहर है।
*जिम्मेदारों पर कोई कार्यवाही नहीं!*
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इस अवैध खनन में ग्राम पंचायत, ठेकेदार व मशीन संचालकों की मिलीभगत हो सकती है, परंतु अब तक न तो किसी अधिकारी/ठेकेदार पर एफआईआर हुई है, न ही खनिज या पंचायत विभाग ने कोई विस्तृत स्पष्टीकरण दिया है।