कलेक्टर अनूपपुर की आंखों में धूल झोंक रेत माफिया को बेच दी सोन नदी,सीमांकन की जगह पूरी नदी दे दी अवैध उत्खनन के लिए खनिज विभाग ने - विजय उरमलिया की कलम से

कलेक्टर अनूपपुर की आंखों में धूल झोंक रेत माफिया को बेच दी सोन नदी,सीमांकन की जगह पूरी नदी दे दी अवैध उत्खनन के लिए खनिज विभाग ने
अनूपपुर - कहते है जब खेत में लगी बाड़ ही फसल खाने में अमादा हो जाये तो जानवरों की जरूरत क्या,और कुछ ऐसा ही हश्र इन दिनों जिला खनिज विभाग का है जिनके कंधो पर अवैध उत्खनन रोकने की जिम्मेदारी है वही स्वयं अवैध उत्खनन के लिए रेत ठेकेदार एसोसिएट ऑनर्स को पूरी की पूरी नदी सौंप दी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टर अनूपपुर के निर्देश पर जिला खनिज विभाग और राजस्व विभाग ने सीमांकन करते हुए पूरी की पूरी नदी सौंपते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी रेत माफिया के कर्मचारियों की तरह जिम्मेदारी दिखाई
अवैध उत्खनन करने वाली रेत कंपनी एसोसिएट ऑनर्स ने ऐसा सिस्टम जमाया की जिले के जिम्मेदार या तो बिक गये या दबाव में आ कर अपनी जिम्मेदारी गिरवी रख दी,दरसल पोंडी ग्रामपंचायत के मानपुर में स्वीकृत रेत खदान का सीमांकन समय रहते जिम्मेदारों ने नही किया था और तब तक कई लाखों रुपये की अवैध रेत का उत्खनन किया जाता रहा पर जब तक सीमांकन की प्रक्रिया की जाती भारी मात्रा में अवैध उत्खनन किया जा चुका था,और जब जिम्मेदारों ने सीमांकन किया तो ऐसा सीमांकन किया जिसे देख कर आप चौंक जायेंगे पूरी की पूरी नदी की चौड़ाई ही रेत माफिया के हिस्से में दे दी इस पूरे मामले में हमने नायाब तहसीलदार चक्रवर्ती जी से बात की जिनके कार्य क्षेत्र का मामला है उनका कहना था कि मामला खनिज विभाग का है हमने खदान स्वीकृत नही की हमको जहां कहा गया वहां सीमांकन कर दिया आप खनिज विभाग से बात करिये अब सवाल यह उठता है कि अगर अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ट ने नदी के सीमांकन के निर्देश दिए थे तो क्या सीमांकन करने वालों ने रेत ठेकेदार को लाभ पहुंचाने कलेक्टर को भी अंधेरे में रखा या फिर नियम विरुद्ध तरीके से सीमांकन कर पूरी की पूरी नदी रेत माफिया को सौंप दिया और अनूपपुर कलेक्टर को इसकी जानकरी नही दी गई
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेत माफिया ने खनिज विभाग को पूरे सिस्टम को मैनेज करने के लिए एक चढ़ोत्तरी चढ़ाई है जिसके बाद खनिज विभाग ने रेत माफिया को खुला संरक्षण अवैध कारोबार करने के लिए दे दिया है