अवैध रेत उत्खनन पर लगातार जारी है कार्यवाही-रिपोर्टर@ दीपक कुमार गर्ग

शहडोल-  जिले के जयसिंहनगर अंतर्गत सीधी थाना क्षेत्र   में अवैध रेत का उत्खनन लगातार जारी है. कभी कभार पुलिस अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई कर देती है. ऐसा ही एक मामला थाना सीधी  के अंतर्गत आया है. पुलिस द्वारा अवैध रेत उत्खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को पकड़कर थाने में रखा गया है. बता दें कि थाना सीधी अंतर्गत आने वाले ग्राम चरहेट बिछली नदी से अवैध रेत का उत्खनन किया जाता है. थाना प्रभारी सीधी रामकुमार ग्वाल को मुखबिर द्वारा अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर की जानकारी मिली. थाना प्रभारी अपनी टीम को रवाना किए मौके पर  पहुंचे और अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को जब्त किया  पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना :प्रधान आरक्षक अखंड प्रताप सिंह और आरक्षक नीरज शुक्ला के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. सुक्रवार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रैक्टर अवैध रेत से भरी ट्रॉली रेता चोरी कर बिछली नदी की तरफ से जा रहा है. मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु चरहेट तिराहा के पास पर पहुंचे तो ट्रैक्टर रेत से भरी ट्राली के आता दिखा, जिसे रोका तो ट्रैक्टर का चालक पुलिस को देखकर भगाने का प्रयास करने लगा, जिसे घेरकर पकड़ा गया. रेत सम्बन्धित कागज मांगने पर नही होना पाया गया खनिज अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है उक्त कार्यवाही  में थाना प्रभारी सीधी रामकुमार ग्वाल प्रधान आरक्षक अखंड प्रताप सिंह आरक्षक नीरज शुक्ला चालक सद्दाम हुसैन की अहम भूमिका रही