दूसरे दिन की गणना में मिले 40 घोंसलों के साथ 197 गिद्ध 44 गिद्ध निदावन में मवेशी के मांस को खाते मिले- रिपोर्ट @शशिधर अग्रवाल अनूपपुर
 अनूपपुर / तीन दिवसीय के दूसरे दिन 17 फरवरी को अनूपपुर वनमंडल के अहिरगवा एवं अनूपपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र में 197 सफेद भारतीय गिद्ध जो चट्टानों एवं पेड़ों में अपना रहवास बनाकर रहते हैं तथा सूर्योदय होते ही सूर्य की रोशनी लेने के लिए अपने घोसलों के पास बैठेते हैं गणना में पाए गए इस दौरान 40 गिद्धों की रहवास की गणना की गई,इसके अलावा अनूपपुर वन परिक्षेत्र के खम्हरिया बीट अंतर्गत निंदावन गांव के गोलद्दाटोला निवासी शिवचरण यादव के घर के पास जहां यादव का एक गाय की मौत तीन दिन पूर्व हो गई थी के मांस को खाने के लिए 44 गिद्ध मांस खाते मिले हैं जिसकी सूचना खम्हरिया निवासी विजय सिंह द्वारा अनूपपुर जिला मुख्यालय के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल को दिए जाने पर वन परीक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर एवं बीट प्रभारी खम्हरिया को दी गई जिस पर मौके भी गणना दौरान 44 गिद्ध  पाए गए हैं गणना के दौरान वन मंडल के अहिरगवा एवं अनूपपुर वन परिक्षेत्र के वनविभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ वालंटियर भी सम्मिलित रहे हैं।  ज्ञातव्य की अनूपपुर वनमंडल में दो अलग-अलग तरह के देसी एवं भारतीय गिद्ध अपने-अपने रहवास क्षेत्र चट्टानों एवं विभिन्न प्रकार के बड़े पेड़ों में घोसला बनाकर रहते हैं।