अ. भा. कुर्मी क्षत्रिय महासभा का जिला स्तरीय बैठक संपन्न पदाधिकारी सर्वसम्मति से निर्वाचित

अ. भा. कुर्मी क्षत्रिय महासभा का जिला स्तरीय बैठक संपन्न पदाधिकारी सर्वसम्मति से निर्वाचित
अनूपपुर/ अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिला स्तरीय बैठक गत दिनांक 28 जनवरी 2024 को समय दोपहर 2:00 बजे से जिला मुख्यालय अनूपपुर में सेवानिवृत शिक्षक वृंदावन पटेल के निवास पर अतिथियों द्वारा हमारे समाज के प्रेरणा स्रोत महापुरुष लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्पाजलि अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जय शिवाजी जय सरदार स्वतंत्रता सेनानी पूर्व विधायक बाधवगढ़ छोटेलाल पटेल अमर रहे स्वतंत्रता सेनानी पूर्व विधायक सोहागपुर सरस्वती प्रसाद पटेल अमर रहे के गुंजायमान नारों के साथ संपन्न हुआ जहां सर्वसम्मति से जिला स्तरीय नवीन कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया। जिला स्तरीय कार्यकारिणी का विस्तार प्रत्येक 3 वर्षों के पश्चात किया जाता है और इसी कम में पूर्व कार्यकारिणी के पदाधिकारियो द्वारा अपना दायित्व त्याग करते हुए नवीन निर्वाचन करने हेतु प्रस्ताव रखा जिसमें निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में संभागीय अध्यक्ष शहडोल बलदेव प्रसाद पटेल संरक्षक शिवकुमार पटेल एवं शहडोल से पहुंचे अन्य सरक्षक बन्धुओं की उपस्थिति में निर्वाचन कार्य संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मत से पदाधिकारीयों को चुन लिया गया।
यह पदाधिकारी हुए निर्वाचित
अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा जिला इकाई अनूपपुर के अध्यक्ष पद पर राज्यपाल पुरस्कृत सेवानिवृत शिक्षक पुरुषोत्तम पटेल पिपरिया, कार्यकारी अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमनाथ पटेल दुलहरा, उपाध्यक्ष उमेश पटेल कासा, रामदीन पटेल पशला, महासचिव सुनील प्रसाद पटेल छिल्पा, सह सचिव जियालाल पटेल दुलहरा, कोषाध्यक्ष एडवोकेट गंगाधर पटेल फुनगा, प्रचार सचिव भूपेंद्र पटेल कासा, विधिक सलाहकार महेंद्र पटेल मेडियारास, संगठन सचिव विजय पटेल राजेंद्रग्राम एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य में रामसजीवन पटेल रक्सा, कैलाश पटेल मौहरी, हीरामणि पटेल छील्पा, लालदास पटेल दुलहरा, चूडामणि पटेल कासा, रामखेलावन पटेल सकरा, राजेश पटेल मेडियारास, चंद्रशेखर पटेल बम्हनी, हीरालाल पटेल बम्हनी, परमानंद पटेल छिल्पा, रहसधारी पटेल बम्हनी, एडवोकेट हेमनदास पटेल पिपरिया, रमेश पटेल पसला, रामराज पटेल पसला, मथुरा पटेल मेडियारास, नर्मदा पटेल मेडियारास, शिवकुमार पटेल मेडियारास, हीरामणि पटेल 2 बम्हनी, अनुसूइया प्रसाद पटेल बम्हनी, रामचरण पटेल अनूपपुर बस्ती, संतोष पटेल अनूपपुर, रामचरण पटेल घिरौल, वृदावन पटेल अनूपपुर, राजेश पटेल अनूपपुर बस्ती, सूर्य प्रकाश पटेल मेडियारास, ललन पटेल बम्हनी सर्वसम्मत से घोषित किए गए
लिया गया निर्णय होगा संभागीय सम्मेलन
जिला स्तरीय सामाजिक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समस्त गांव में जहां पर कुर्मी समाज के लोग रहते हैं वहां पर ग्राम स्तर पर कार्यकारिणी गठित की जाएगी और समाज कल्याण के लिए कार्य किए जाएंगे एवं जो भी कुरीतियां है उसे दूर करने का भर्षक प्रयास किया जाएगा साथ ही मार्च माह में संभागीय सम्मेलन अनूपपुर जिला मुख्यालय में होना तय किया गया है जिसको लेकर तन मन धन से सभी सामाजिक लोग मिलकर सहयोग करेंगे उक्त संभागीय सम्मेलन में समाज के प्रतिष्ठित उद्योगपति तथा मंत्रियों को आमंत्रित किया जाएगा जिनका उद्घोधन एवं सभी प्रकार के सहयोग समाज को मिलेगा। जिला कार्यकारिणी द्वारा क्षेत्रीय इकाई अनूपपुर, बम्हनी, कोतमा सहित महिला, युवा एवं छात्र इकाई का भी गठन जल्द की जाएगी। जिला स्तरीय बैठक में कुर्मी समाज के निर्वाचित पदाधिकारियों के अतिरिक्त युवा कार्यकर्ता सुनील पटेल, लाल बहादुर पटेल, यादवेद्र पटेल, सत्यनारायण पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा साथ ही समाज के सैकडो लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।