आंगनवाडी केन्द्र संचालन पर कलेक्टर हुए सख्त समय पर निरीक्षण न करने पर एक पर्यवेक्षक निलंबित, अनुपस्थित मिलने पर 10 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय वेतन किया गया अमान्य

आंगनवाडी केन्द्र संचालन पर कलेक्टर हुए सख्त
समय पर निरीक्षण न करने पर एक पर्यवेक्षक निलंबित, अनुपस्थित मिलने पर 10 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय वेतन किया गया अमान्य
अनूपपुर/ विगत दिवस कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर जिले में पदस्थ विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों द्वारा जिले की कतिपय आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बाल विकास परियोजना जैतहरी की सेक्टर पर्यवेक्षक सुश्री अपोलीना लकडा द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र धनगवां क्रमांक-3 का निरीक्षण 78 दिवस पूर्व एवं धनगवां केन्द्र क्रमांक-4 का निरीक्षण 54 दिवस पूर्व किया गया है। जिससे सिद्ध होता है कि सेक्टर पर्यवेक्षक सेक्टर जैतहरी क्रमांक-2 सुश्री अपोलीना लकडा द्वारा शासनादेश अनुसार आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण नही किया जा रहा है। अतः संबंधित सुश्री अपोलीना लकडा पर्यवेक्षक बाल विकास परियोजना जैतहरी को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में सुश्री अपोलीना लकडा का मुख्यालय कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अनूपपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में संबंधित को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। इसी प्रकार निरीक्षण के दौरान 10 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के अनुपस्थित मिलने पर कलेक्टर के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा 10 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के एक-एक दिवस के मानदेय को अमान्य किया गया है। कलेक्टर द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले को विभागीय निर्देशों के अनुसार सभी पात्र हितग्राहियों को नियमानुसार सभी सेवाएं प्रदान करने तथा अन्तरविभागीय समन्वय से कुपोषण को दूर करने संबंधी कार्य पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से करने के निर्देश दिए गए हैं।