आकाशवाणी बचाओ संघर्ष समिति के आंदोलन से केंद्रीय प्रशासन डोला, सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा-जल्द शुरू होगी आकाशवाणी शहडोल से तीनों सभा
आकाशवाणी शहडोल प्रांगण के सामने धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
शहडोल। आकाशवाणी शहडोल बचाओ नगर समिति के तत्वावधान में संभागीय मुख्यालय के पाली रोड पर स्थित आकाशवाणी के सामने आज 18 मई को स्थापना दिवस पर धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना-प्रदर्शन के बाद आकाशवाणी शहडोल के कार्यक्रम प्रमुख अविनाश दिवाकर, कलेक्टर वंदना वैद्य, कमिश्नर राजीव शर्मा और एडीजीपी डीसी सागर को ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें नगर के कई प्रबुद्ध नागरिकों, जनप्रतिनिधियों सहित आकाशवाणी शहडोल के कैजुअल स्टाफ में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किए गए धरना-प्रदर्शन में जहां एक और भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नपा अध्यक्ष प्रकाश जगवानी की पहल पर शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद हिमाद्री सिंह ने आंदोलनरत लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को शीघ्र ही केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के समक्ष रखकर पूर्ण कराया जाएगा। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय सीआईडी के माध्यम से आंदोलनरत लोगों की समस्याओं को संबंधित विभाग को प्रेषित करने की बात कही गई। 
यह रही पांच सूत्रीय मांगे
आकाशवाणी शहडोल से तीनों सभाओं का विधिवत पुनः प्रसारण शुरू किया जाय। आकाशवाणी शहडोल को पूर्व की भांति स्टाफ प्रदाय कर विधिवत संचालन किया जाए। आकाशवाणी शहडोल की बहुमूल्य धरोहरें संगीत वाद्य यंत्र, रेडियो धारावाहिक, संस्कार गीत, लाइब्रेरी की बहुमूल्य किताबें और रिकॉर्डिंग टेप, रिकॉर्डिंग स्टूडियो, रिहर्सल रूम, एनाउंसर बूथ, कंसोल, अधिकारियों के कक्ष, कार्यक्रम प्रसारण के यंत्र सहित आकाशवाणी के भवन को सुरक्षित और संरक्षित किया जाए। आकाशवाणी शहडोल से पूर्व प्रसारित कार्यक्रम बाल जगत, ग्राम लक्ष्मी, शक्तिरूपा, रूपक, नाटक, रेडियो धारावाहिक,  भेंटवार्ता, कृषि संकेत सहित सभी कार्यक्रमों का प्रसारण शुरू किया जाए। सभी कैजुअल कंपेयर एनाउंसर नाट्य कलाकार वार्ताकार और संगीत कलाकारों को वापस बुलाकर उन्हें ड्यूटी दी जाए।
इन्होंने रखे अपने विचार
धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र मरावी, जनपद उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह,  भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश कोल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जगवानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश कटारे, नीरज द्विवेदी, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, समाजसेवी धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, कांग्रेस नेता सुनील खरे, पार्षद पूर्णेन्दु मिश्रा, आशुतोष यादव, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश अग्रवाल, हुसैन अली, शक्ति सिंह चंदेल, डॉ गिरधर माथनकर, अशोक तांगड़ी, अखिलेश नामदेव, शान उल्ला खान, कैलाश तिवारी, बाल्मीक गौतम, सतीश पाठक, शुभदीप खरे, पुष्पेंद्र सिंह एजाज असगर भानु प्रताप सिंह सहित अन्य कई वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे और संघर्ष समिति की मांगों का समर्थन व्यक्त कर उसे पूर्ण करने की शासन एवं प्रशासन से मांग की साथ ही समिति को तन मन धन से सहयोग करने की बात कही। 

हक की लड़ाई के लिए लड़ना और अढ़ना पड़ता है

धरना-प्रदर्शन के दौरान यह बात भी उभर कर सामने आई की आदिवासी अंचल के जनप्रतिनिधियों को जागरूक करने के लिए भी अभियान चलाए जाने की जरूरत है। अपने हक की लड़ाई के लिए अड़ना और लड़ना पड़ता है। 30 साल पहले आदिवासी अंचल को मिली आकाशवाणी शहडोल की सौगात को पूर्ववत जारी रखने के लिए हर लड़ाई लड़ने को लोग तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकाशवाणी के माध्यम से मन की बात कहें, पर शहडोल आदिवासी अंचल के लोगों की मन की बात भी सुने और आकाशवाणी शहडोल से तीनों सभाओं का विधिवत प्रसारण शुरू करने के निर्देश जारी करें। 
ये रहे उपस्थिति
उक्त कार्यक्रम में पत्रकार सुभाष मिश्रा, कृष्णा तिवारी, विनय तिवारी, नरेश वर्मा, शिरीष नंदन श्रीवास्तव, रिजवान अली, रमेश त्रिपाठी, राजेश सोंधिया, बृजेश चंद्र सिरमौर, डॉक्टर संजीव द्विवेदी, नवोद चपरा, पूनम तिवारी, मृगेंद्र श्रीवास्तव तन्हा,अजीत सिंह, सुरसरि मिश्रा, मुजिबुल हक, विनय मिश्रा, रंजना सेन, लोकेश कुशवाहा, मुकेश कुमार सिंह, प्रदीप सिंह, अमित सोनी, प्रशांत पांडे, अनिल तिवारी हिम्मू, पवन मिश्रा, शशि भूषण मिश्रा, मुकेश जेठानी, अरुण द्विवेदी, रवि गुप्ता, कमलेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, विजया पांडे, सरिता श्रीवास्तव, शैलेश नंदन श्रीवास्तव, खिरोधर सोंधिया, राजाराम, गौरव दुबे, सपना श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, नरेंद्र सिंह, रज्जू यादव, प्रीतम रजक, निखिल सिंह, प्रवीण कुमार गुप्ता, प्रवीण नामदेव, राकेश कनोजिया, अनुपम गौतम, पुष्पेंद्र सिंह परमार, अमरीश श्रीवास्तव, विजय सर्राफ, नरेंद्र सिंह परस्ते, मनोज गुप्ता, मनीषा माथनकर, सुमित तिवारी, अर्पणा चतुर्वेदी, शिव शंकर मिश्रा, रामनिवास कुशवाहा सहित कई प्रबुद्ध नागरिक जनप्रतिनिधि और पत्रकार गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नवोद चपरा और आभार प्रदर्शन राजेश सोंधिया ने किया।