आकाशीय बिजली की चपेट में से 2 बुजुर्ग, 2 गाय, 1 बैल सहित 32 बकरियों की मौत गरज-चमक के साथ हुई बारिश से क्षेत्र में किसानों की फसल भीगी

आकाशीय बिजली की चपेट में से 2 बुजुर्ग, 2 गाय, 1 बैल सहित 32 बकरियों की मौत गरज-चमक के साथ हुई बारिश से क्षेत्र में किसानों की फसल भीगी
बैतूल। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में शुक्रवार को दोपहर बाद तेज गरज और चमक के साथ हुई बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिर गई। आकाशीय बिजली गिरने से 2 बुजुर्ग, 2 गाय, 1 बैल सहित 32 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। शाहपुर एसडीएम अनिल सोनी ने राजस्व अधिकारियों की टीम मौके पर भिजवाकर नुकसान का आंकलन करवाने के निर्देश दिए हैं। वहीं पुलिस ने आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई 2 वृद्धों की मौत के मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
चोपना में हुई बुजुर्ग की मौत
जिले के चोपना थाना क्षेत्र के गोलाई बुजुर्ग निवासी बिष्णु मर्सकोले (72)भैंसों को चराने जंगल गया था। उसी दौरान बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिर गई जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। ग्राम कोटवार जयदेव गोहे ने इसकी सूचना चोपना थाना प्रभारी छत्रपाल धुर्वे को दी जिसके बाद वह स्टाफ सहित मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
झोपड़ी पर बिजली गिरने से मौत
शाहपुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम भौंरा में आकाशीय बिजली झोपड़ी पर गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई। बताया गया कि परशु पिता कुन्नू भलावी (58) निवासी नाला मोहल्ला भौंरा ज्ञानोदय स्कूल के पास रहता था। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर में परशु स्नान करने के बाद अपनी टप्पर नुमा झोपड़ी (घर ) के अंदर पहुंचा था। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली झोपड़ी पर गिरने से उसकी मौत हो गई। वृद्ध अपने परिवार के साथ झोपड़ी बनाकर ऊपर पन्नी डालकर रह रहा था। परिजन मृतक को शाहपुर अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
32 बकरिया सहित 3 मवेशियों की मौत
शुक्रवार को ही आकाशीय बिजली गिरने और उसकी चपेट में आने से तीन मवेशियों की भी मौत हो गई है। बताया गया है कि ग्राम आवंरिया निवासी कृष्ण सुभाष मर्सकोले के दो बैल भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई। इसी तरह से रामपुर रैयत खोकरा निवासी रंगू परते की गाय भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी भी मौत हो गई है।
32 बकरियों की हुई मौत
जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जामुनढाना में भी शुक्रवार को दोपहर बाद गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 32 बकरियों की मौत हो गई। जबकि अन्य घायल हैं। बकरियों को चराने गया चरवाहा बिजली गिरने के समय दूर खड़ा होने से बाल बाल बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पावर झंडा ग्राम पंचायत के जामुन ढाना गांव निवासी अच्छेलाल टेकाम बकरियों को चराने गया था। अचानक तेज हवा के साथ गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई तो वह अपनी बकरियों को छोड़ दूर जाकर खड़ा हो गया। सभी बकरियां पेड़ के नीचे वर्षा से बचाव के लिए खड़ी हो गई। उसी दौरान तेज आवाज के साथ जहां बकरियां थी वहीं आकाशीय बिजली गिर गई जिससे 32 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। अच्छेलाल टेकाम किसानी व बकरी पालन करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है।
बैतूल जिले के शाहपुर अनुभाग के एसडीएम अनिल सोनी का कहना है कि आकाशीय बिजली गिरने से 32 बकरियों की मौत होने की सूचना मिली है। तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व दल के साथ मैं ग्राम जामुनढाना के लिए रवाना हो रहा हूं। बकरियों के मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा।