करोड़ों की रॉयल्टी चोरी करने वाले पर खनिज विभाग मेहरबान क्यों,दिनदहाड़े बिना रॉयल्टी पर्ची के गिट्टी का परिवहन बदस्तूर जारी - विजय उरमलिया की कलम से

करोड़ों की रॉयल्टी चोरी करने वाले पर खनिज विभाग मेहरबान क्यों,दिनदहाड़े बिना रॉयल्टी पर्ची के गिट्टी का परिवहन बदस्तूर जारी
अनूपपुर - जिले में माफिया और खनिज विभाग का गजब का गठबंधन है चोरों को चोरी करते आपने रात में सुना होगा पर माफिया और जिम्मेदारों का गठबंधन दिनदहाड़े चोरी कर रहा है या यूं कहें कि खनिज विभाग और मुदित श्रीवास्तव की मिलीभगत से सरकारी खजाने को दिनदहाड़े लूटा जा रहा है और इस लूट में सीधे सीधे माफिया के साथ जिम्मेदार मिले हुए है हम ऐसा इसलिए कह रहे है चूंकि दिन दहाड़े बिना रॉयल्टी काटे गिट्टी का परिवहन ओढेरा से अनूपपुर शहर की तरफ हो रहा है और ऐसा नही की कोई एक दिन हर रोज ऐसा किया जाता है पर इस माफिया के खिलाफ जिले का खनिज विभाग मेहरबान नजर आता है,आज हमने दो गाड़िया गाड़ी क्रमांक MP65GA 2131 और MP65GA 2551 को जमुड़ी और अनूपपुर के पास देखा गाड़ी क्रमांक MP65GA 2551 को 1 बज कर 35 मिनट में जमुड़ी के पास गिट्टी से लदी थी जब हमने इसकी ETP चेक की तो नही कटी थी जबकि दूसरी गाड़ी क्रमांक MP65GA 2131 को अनूपपुर के पास गिट्टी से लदी हुई 1 बज कर 51 मिनट में देखा गया जिसकी ETP चेक की गई वो भी नही कटी थी अब सवाल यह उठता है कि आखिर किसने बिना ETP के गिट्टी परिवहन करने की अनुमति मुदित श्रीवास्तव को दी हमारे सूत्र बताते है कि खनिज विभाग के जिम्मेदारों और खनन माफिया मुदित श्रीवास्तव के बीच गठबंधन हुआ है जिसकी एवज म3 मुदित श्रीवास्तव जिम्मेदारों को महीने की मोटी रकम चड्ढोत्तरी स्वरूप देता है जिसकी वजह से जिम्मेदार आंख कान मुह सब बंद कर के बैठे है और यह खनन माफिया साल में करोड़ों रुपये की राजस्व चोरी करता है साथ ही कई बार तो पेंड्रा मरवाही की एक टीपी काट कर अनूपपुर जिले में उसी टीपी पर कई चक्कर लगाए जाते है,आखिर किसके सह पर,इस पूरे मामले में हमने खनिज विभाग के जिम्मेदारों को फोन लगा कर उनका पक्ष जानना चाहा पर किसी ने फोन उठाना मुनासिब नही समझा और यह कोई पहला मामला नही है जब भी किसी अवैध उत्खनन और परिवहन पर जिला खनिज विभाग से बात करने का प्रयास किया जाता है तो जिम्मेदार फोन ही नही उठाते
इनका कहना है
आप मुझे डिटेल भेज दें मैं दिखवा लेती हूं अगर ऐसा है तो कार्यवाही की जायेगी
सुरभि गुप्ता कमिश्नर शहडोल
मैं दिखवा लेता हूँ,अगर ऐसा किया जा रहा है तो कार्यवाही की जायेगी
अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली