अवैध क्लीनिकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही न होने पर कलेक्टर हुए नाराज, सीएमएचओ को दी चेतावनी

अवैध क्लीनिकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही न होने पर कलेक्टर हुए नाराज, सीएमएचओ को दी चेतावनी
आश्रम, छात्रावासों में अतिक्रमण के विरूद्ध एक सप्ताह में कार्यवाही के कलेक्टर ने दिए निर्देश
समयावधि बैठक में पौधरोपण, सीएम हेल्पलाईन आदि विषयक की गई समीक्षा
अनूपपुर / कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने टीएल बैठक में जिले में संचालित अवैध क्लीनिकों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही नही होने पर नाराजगी जताई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. अवधिया द्वारा अवगत कराया गया कि 13 क्लीनिक के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। जिनमें से 7 क्लीनिक को बंद कराया गया है, 6 क्लीनिक के संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। जिस पर कलेक्टर ने कहा कि अवैध क्लीनिक संचालकों के विरूद्ध क्लीनिक को बंद कराने की कार्यवाही क्यों नही की गई, जिसका उत्तर सीएमएचओ नही दे सके। जिस पर कलेक्टर ने सीएमएचओ को चेतावनी दी कि अगर जिले में कहीं भी अवैध क्लीनिक के संचालन से कोई घटना होती है, तो सीएमएचओ के विरूद्ध भी जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जाएगी। सीएमएचओ उप स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण संबंधी भी जानकारी बैठक में नही दे सके। जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई तथा कहा कि इस संबंध में जानकारी लेकर शाम तक अवगत कराएं। उन्होंने सिकलसेल स्क्रीनिंग की जानकारी की समीक्षा के दौरान शेष बचे जांच की रिपोर्ट की एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में सोमवार को टीएल बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए।
बैठक में अपर कलेक्टर अमन वैष्णव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, सहायक कलेक्टर महिपाल सिंह गुर्जर, एसडीओ वन अरिहंत कोचर सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक से प्राथमिक शाला घाठा जिसमें अतिरिक्त कक्ष निर्माण के छत ढलाई का कार्य ग्रामीणों द्वारा अवरूद्ध किया गया है। जिसका निराकरण प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए। सर्व शिक्षा अभियान के डीपीसी ने कलेक्टर को अवगत कराया कि ग्राम पंचायत खाटी के प्राथमिक शाला भवन नवाटोला में ग्रामीणों द्वारा भवन निर्माण में रोक लगा दी गई है, जिस पर कलेक्टर ने डीपीसी एवं एसडीएम पुष्पराजगढ़ को समन्वय के साथ इस समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि प्राथमिक शाला झोरझोरा टोला के परिसर में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कर स्थानीय व्यक्ति द्वारा कब्जा करने से प्राथमिक शाला भवन का निर्माण नही हो पा रहा है, जिस पर कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम को स्थल मुआयना कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में जैतहरी स्थित बालक आश्रम तथा जिले के अन्य छात्रावासों के परिसर में अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही एक सप्ताह के अन्दर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पीएम जन-मन डाटा प्रविष्टि तथा अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त को अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों पर समुचित कार्यवाही एक सप्ताह के अन्दर कर पात्र लोगों को जल्द से जल्द नियुक्ति प्रदान की जाए। पीएम जन-मन के अंतर्गत लंबित जाति प्रमाण पत्र के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि पीएम जन-मन के डाटा को पोर्टल पर अपडेट करते हुए जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त नियमित रूप से मॉनीटरिंग सुनिश्चित करें।
सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का संतुष्टि के साथ हो निराकरण
कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने समयावधि पत्रों की समीक्षा के दौरान सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की विभागवार विस्तृत समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को ग्रेडिंग सुधारने तथा निम्न गुणवत्ता से बंद शिकायतों को री-ओपेन कर संतुष्टिपूर्वक शिकायतों का निराकरण करने तथा जिन विभागों के सीएम हेल्पलाईन के लंबित शिकायत की संख्या ज्यादा है, उन्हें संतुष्टि के साथ निराकरण के लिए विशेष प्रयास करने व शिकायतों के समय पर फोर्स क्लोज करने के संबंध में प्रकरण मय नस्ती उचित माध्यम से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए तथा सभी विभागीय अधिकारियों को कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन अंतर्गत शिकायतों के ग्रेडिंग में सुधार के लिए आगामी 5 दिवस तक सीएम हेल्पलाईन पर कार्य करने तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट शिकायतों के नम्बर के साथ व्हाट्सएप ग्रुप पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन में डी केटेगरी में आने वाले विभागों के अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने बैठक के दौरान सीएम मॉनिट से प्राप्त शिकायतों का निराकरण कर पोर्टल पर जवाब की प्रविष्टि करने तथा प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में सुनिश्चित किया जाए।
लक्षित पौधरोपण कार्य की हुई समीक्षा
बैठक में कलेक्टर ने जिलेभर में विभिन्न विभागों के लक्षित पौधरोपण कार्य के प्रगति की समीक्षा करते हुए पौधरोपण के संबंध में लक्षित विभागों से जानकारी प्राप्त की तथा रोपे गए पौधे की सुरक्षा के साथ वायुदूत अंकुर एप पोर्टल पर फोटो अपलोड के संबंध में दिशानिर्देश दिए। कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने सभी से पौधरोपण अभियान मे सहभागी बनने तथा वायुदूत एप में फोटो अपलोड करने की अपील भी की गई।
हैरीटेज मदिरा प्रसंस्करण यूनिट की स्थापना तैयारी के कलेक्टर ने दिए निर्देश
समयावधि बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक को जिले में हैरीटेज मदिरा प्रसंस्करण यूनिट की सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए चिन्हित स्वसहायता समूह को डिण्डौरी स्थित हैरीटेज मदिरा प्रसंस्करण यूनिट का भ्रमण कराकर उन्हें प्रसंस्करण संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एनआरएलएम के डीपीएम को जिले के चारो विकासखण्डों में सिलाई मशीन प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना के लिए जिले में उपलब्ध कराई गई सिलाई मशीन की शिफ्टिंग तथा प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ करने की तैयारियों व व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देशित किया।
राजस्व वसूली की कलेक्टर ने की समीक्षा
बैठक में कलेक्टर ने जिला अंतर्गत आरआरसी राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को लंबित राजस्व की वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अग्रणी प्रबंधक को बैंकर्स से समन्वय कर आरआरसी के आधार पर वसूली गई राशि वसूलकर्ता राजस्व अधिकारी तथा जिले को प्रदान की जाने वाली राशि हर सप्ताह टीएल बैठक में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने एलडीएम को वॉटरशेड विकास परियोजना के माध्यम से स्वसहायता समूह के उद्यम गतिविधियों के प्रकरणों की स्वीकृति बैंकर्स से प्रदान कराने के लिए समन्वय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 10 से 15 उद्यम इकाई की स्थापना के लिए स्वसहायता समूहों को चिन्हित किया गया है। जिनके उद्यम गतिविधि संबंधी 47 प्रकरण बैंकर्स को भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि यह प्राथमिकता का कार्य है। जिस पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
नगरीय क्षेत्रों के पौधरोपण के सत्यापन के कलेक्टर ने दिए निर्देश
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने टीएल बैठक में पौधरोपण कार्य की समीक्षा करते हुए नगरीय क्षेत्रों में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा प्रदाय लक्ष्य के विरूद्ध हुए पौधरोपण की समीक्षा की। जिस पर नगरीय क्षेत्रों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों ने पौधरोपण के संबंध में जानकारी दी। जिस पर कलेक्टर ने पौधरोपण कार्य के भौतिक सत्यापन कराए जाने के संबंध में राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा वाले स्थानों पर ही पौधरोपण सुनिश्चित किया जाए तथा पौधों के संरक्षण, संवर्धन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जांए।
बैठक में कलेक्टर ने आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण, फायर सेफ्टी से संबंधित कार्यवाही, औद्योगिक भूमि के लिए जमीन का चिन्हांकन, जिला चिकित्सालय के पीछे गंदगी के निस्तारण का स्थाई निदान, अनूपपुर बायपास मार्ग निर्माण, प्रधानमंत्री आवास शहरी आदि विषयक चर्चा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।