नगरपरिषद जैतहरी के लिए अभिशाप बना मोजर वेयर का फ्लाईएश,परिषद के जिम्मेदारों की मिलीभगत से खतरे में आमजन,सूत्रों की माने तो अध्यक्ष पिता अनिल गुप्ता का अहम योगदान,एचआरसी कंपनी से हाँथ मिला जैतहरी को डाला खतरे में- विजय उरमलिया की कलम से

नगरपरिषद जैतहरी के लिए अभिशाप बना मोजर वेयर का फ्लाईएश,परिषद के जिम्मेदारों की मिलीभगत से खतरे में आमजन,सूत्रों की माने तो अध्यक्ष पिता अनिल गुप्ता का अहम योगदान,एचआरसी कंपनी से हाँथ मिला जैतहरी को डाला खतरे में
अनूपपुर - जैतहरी नगरपरिषद का दुर्भाग्य कहें या पिता पुत्र की जोड़ी के अपने स्वार्थ सिद्धि की सीढ़ी समझ से परे है पर इस पूरे मामले में जैतहरी नगर की जनता पिसती दिख रही है,दरसल मोजर वेयर पावर प्लांट से निकलने वाली राखड़ जो बड़े बड़े ट्रकों में भर जैतहरी नगर के बीचों बीच से निकलते है और घनी आबादी क्षेत्र के अलावा संकले रास्ते बड़ी मुसीबत बने हुए है,13-2-2023 में नगर परिषद जैतहरी से एक पत्र जारी किया गया जिसको मोजर वेयर के गेट नंबर 2 पर चस्पा करने की बात भी उस पत्र में लिखी हुई है साथ ही इस पत्र में गंभीरता से लिखा गया कि आम जन की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए सुबह पांच बजे से रात्रि दस बजे से राखड़ लोड हाइवा का चलना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा,
इसके बाद नगर परिषद की पार्षद नवरत्नी शुक्ला ने वन मंडलाधिकारी जिला अनुपपुर (म.प्र)को एक पत्र लिखा जिसमे मोजर वेयर पावर प्लांट जैतहरी द्वारा फारेस्ट डिपो जैतहरी (रिजर्व फारेस्ट) के 100 मीटर के आबादी क्षेत्र से लगे क्षेत्र में फ्लाईएश (राखंड) फेंकने पर रोक लगा हेतु।आग्रह किया था उन्होंने वन विभाग के जिम्मेदारों से गुहार लगाई थी कि मोजर बेयर पावर प्लांट जैतहरी द्वारा फारेस्ट डिपो जैतहरी (रिजर्व फारेस्ट) के 100 मीटर के आबादी क्षेत्र से लगे क्षेत्र में फ्लाईऐश (राखंड) फेंका ज रहा है जिससे नगर परिषद् जैतहरी क्षेत्र के घनी आबादी क्षेत्र से सकरे रास्ते से होकर प्रतिदिन सैकड़ों बड़े बड़े हाईवा राखड निकलेंगे जिससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी | जंहा पर राखड डाला जा रहा है वहां पर वृक्षों की कटाई की जा रही है साथ ही फारेस्ट डिपो (रिजर्व फारेस्ट) 100 मीटर से भी कम दूरी पर है जबकि वन विभाग अपने क्षेत्र से 200 मीटर तक किस भी खदान या अन्य गतिविधियों नहीं होने देता है पर इस कार्य के लिए कैसे अनापत्ति दी गई जाँच की जाए ।
उक्त बिन्दुओं पर ध्यान देते हुए नगर परिषद् जैतहरी क्षेत्र में राखड पटाई नहीं करने हेतु आदेशित करने का कष्ट करेंगे अन्यथा जनता आन्दोलन हेतु बाध्य होगी।इसके बावजूद वन विभाग के जिम्मेदार सोते रहे ,एक पत्र पार्षद नवरत्नी शुक्ला ने अनूपपुर कलेक्टर को लिखा था जिसमे बताया गया कि
कलेक्टर महोदय जिला अनुपपुर
नगर परिषद् जैतहरी के घनी आबादी वाले क्षेत्र में मोजर बेयर पावर प्लांट द्वारा फ्लाईऐश (राखड) पटाई के लिए बड़े बड़े हाईवा को रोक लगाने हेतु ।
नगर परिषद् जैतहरी के घनी आबादी वाले क्षेत्र में मोजर बेवर पावर प्लांट द्वारा फ्लाईऐश पटाई के लिए बड़े बड़े हाईवा सकरे रास्ते से होका वार्ड नं. 3,5,6,9,12,13,14 एवं 15 से होकर निकलेगा जो कि यह रास्ता सकरा और मुख्य मार्ग है जिसमें सभी प्रकार का आवागमन होता है जिसमे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहेगी साथ ही यह क्षेत्र रहायसी इलाका भी है, साथ ही उक्त रास्ते पर तहसील, अस्पताल, स्कूल एवं सभी कार्यालय जाने के भी रास्ते हैं राखड डालने एवं बड़े बड़े हाईवा उक्त क्षेत्र से गुजरने से आम जनता को परेशानी होगा एवं पर्यावरण भी प्रभावित होगा ।
• अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि उक्त बिन्दुओं पर ध्यान देते हुए जैतहरी नगर परिषद् क्षेत्र में राखंड पटाई नहीं करने हेतु आदेशित करने का कष्ट करेंगे अन्यथा जनता धरना प्रदर्शन हेतु बाध्य होगी ।
राखड़ के ट्रक तो बंद नही हुए बल्कि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नगर परिषद के अध्यक्ष उमंग गुप्ता के पिता अनिल गुप्ता ने फ्लाईएश का काम लेने वाली कंपनी एचआरसी के साथ सांठगांठ कर हैवी वाहनों को परिषद के भीड़ भाड़ वाले इलाकों से गुजरने के लिए मौन स्वीकृत दी,सूत्रों की माने तो अनिल गुप्ता सीधे तौर पर एचआरसी कंपनी के साथ टाईएप कर राखड़ का काम करने वालो को लाभ पहुंचाने के लिए आम जनता की ज़िंदगी दांव पर लगा दी है,अब देखना यह है कि जो पत्र नगर परिषद ने जारी किया था या वो माना जायेगा या फिर अनिल गुप्ता के अपने हितलाभ के चलते नगरपरिषद यूँ ही घुटनो के बल पड़ी रहेगी
इनका कहना है
मुझे ऐसे किसी पत्र की जानकारी नही है आप मुझे भेज दें और क्या केबल राखड़ की गाड़ी से समस्या है बांकी गाड़िया भी तो निकलती है
पंकज सिंह एच आरसी कंपनी
हमने आदेश निकाला था दुर्गादास राठौर चौक से परिषद के 2,4,6,एवं अन्य वार्डों से होकर सुबह पांच बजे से लेकर रात दस बजे तक राखड़ की गाड़ियां नही चलेंगी और अगर उनके द्वारा आदेश का उलंघन किया गया हैं मैं दिखवा लेता हूँ और लोगों की ज़िंदगी को खतरे में डाल कर गाड़िया नही चलेंगी मैं दिखवा लेता हूँ
भूपेंद्र सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर परिषद जैतहरी