जागरूक मतदाता देश का भाग्य विधाता स्वीप के तहत आयोजित की जा रही गतिविधि

जागरूक मतदाता देश का भाग्य विधाता
स्वीप के तहत आयोजित की जा रही गतिविधि
अनूपपुर। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में अनूपपुर विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल देवरी अमलई में मतदाता जागरूकता साक्षरता क्लब के सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता पर केंद्रित ड्राइंग बनाकर मतदाताओं को वोट आवश्यक का संदेश दिया गया विकासखंड पुष्पराजगढ़ के शासकीय हाई स्कूल दुधमनिया कि छात्रों द्वारा रंगोली बनाकर तथा शासकीय सीएम राइज विद्यालय पचखुरा के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली, मानव श्रृंखला तथा रंगोली बनाकर जागरूक मतदाता देश का भाग्य विधाता का संदेश दिया गया मतदाता जागरूकता के तहत विद्यार्थियों ने आपका मत आपकी ताकतष् तथा ष्आओ मिलकर अलख जगाए शत-प्रतिशत मतदान कराए जैसे स्वीप स्लोगन का उद्घोष कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
खेलो एमपी यूथ गेम 2023 में दिया गया मतदाता जागरूकता का संदेश
खेलो एमपी यूथ गेम 2023 के तहत जिला स्थित प्रतियोगिता के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत फ्लेक्स प्रदर्शन के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया फ्लेक्स में छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदानष् ष्लोकतंत्र का भाग्य विधाता होता है जागरूक मतदाता ,जन-जन को जागरूक और शिक्षित बनाना है, मतदान करने जरूर जाना है जैसे मतदाता जागरूकता के प्रेरक संदेश फ्लैक्स द्वारा प्रदर्शित किए गए थे