वोटर सेल्फी प्वाईंट पर एडीएम, एएसपी व संयुक्त कलेक्टर ने सेल्फी लेकर मतदाताओं से की मतदान की अपील 

अनूपपुर / आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर मतदान दिवस 17 नवम्बर 2023 को जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उददेश्य से विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।  इसी के तहत जिले के विभिन्न ग्रामों तथा नगरीय क्षेत्रों में वोटर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया जिसमें मतदाताओं के द्वारा सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  सी पी पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह तथा संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय ने विधानसभा निर्वाचन की मतदान तिथि 17 नवम्बर को मतदान अनिवार्य रूप से करने के संबंध में मतदाताओं से अपील की गई है। कलेक्ट्रेट स्थित वोटर सेल्फी प्वाईंट में सेल्फी खिंचवाकर जिले के सभी मतदाताओं से उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान कर सहभागिता निभाने का आव्हान किया है।