मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता के चिन्हांकित कार्यों को प्राथमिकता में लेकर समय-सीमा में करें पूर्ण-कलेक्टर समीक्षा बैठक कर कलेक्टर ने दिए निर्देश

मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता के चिन्हांकित कार्यों को प्राथमिकता में लेकर समय-सीमा में करें पूर्ण-कलेक्टर
समीक्षा बैठक कर कलेक्टर ने दिए निर्देश
अनूपपुर। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में चिन्हांकित मतदान केन्द्रों में मरम्मत, महिला-पुरुष शौचालय की उपलब्धता, पहुंच मार्ग, रैम्प, पेयजल आदि कार्यों को 30 सितम्बर तक कराया जाना सुनिश्चित करें। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वषिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीपी पटेल, जिले के चारों अनुभागों के अनुविभागीय दण्डाधिकारी, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी, विद्युत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण विभाग, महिला बाल विकास विभाग तथा सर्व शिक्षा अभियान, जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा मतदान केन्द्रों के संबंध में दी गई जानकारी के आधार पर चिन्हांकित कार्यों को पूर्ण कराए जाने के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उन्होंने प्रत्येक मतदान केन्द्रों में महिला एवं पुरुष शौचालय की उपलब्धता एवं क्रियाषीलता, पेयजल आपूर्ति, रैम्प विथ रेलिंग, ग्रेवल सड़क, विद्युत आपूर्ति, फर्नीचर, वेबकास्टिंग के लिए मतदान केन्द्र में थ्री पिन की उपलब्धता आदि के संबंध में विस्तार से समीक्षा करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक कार्यों को 30 सितम्बर तक अनिवार्यतः पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में उन्होंने मरम्मत तथा नए कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराए जाने पर जोर दिया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कहा कि मतदान केन्द्रों में दिए गए निर्देश के अनुसार मूलभूत सुविधाओं की शत-प्रतिशत उपलब्धता रहे, अन्यथा दोषी पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी रिटर्निंग ऑफीसरों को कार्यों की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। शेडो एरिया के मतदान केन्द्रों में कम्युनिकेशन के लिए चेकिंग कार्य को भी शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर ने मॉडल मतदान केन्द्र तथा पिंक बूथ के संबंध में आंकलन कर जानकारी उपलब्ध कराने के संबंध में रिटर्निंग ऑफीसरों को निर्देश दिए।