गांव-गांव पहुंचकर ईवीएम एवं वीवीपैट का किया जा रहा है प्रदर्शन   
स्वीप के अंतर्गत की जा रही मतदाता जागरूकता   
अनूपपुर। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में जिले के कोतमा, अनूपपुर, पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को ईवीएम, वीवीपैट के माध्यम से अपने मताधिकार के प्रयोग की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी दी जा रही है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के प्रदर्शन के माध्यम से मतदाताओं को वोटिंग मशीन का बटन दबाकर वोट डालने का प्रयोग कराया जा रहा है तथा वीवीपैट में मत के प्रदर्शन के संबंध में भी जानकारी दी जा रही है। स्वीप अंतर्गत समावेशी,सुगम एवं सहभागी निर्वाचन के लिए वीवीपैट के तहत वोट डालने के तुरंत बाद कागज की पर्ची पर दिए गए वोट में उम्मीदवार का नाम व चुनाव चिन्ह प्रदर्शित होता है। यह पर्ची वीवीपैट के स्क्रीन पर वोटर को 7 सेकण्ड तक दिखने के पश्चात् वीवीपैट के बॉक्स में कटकर गिरती है की जानकारी भी दी जा रही है। स्वीप गतिविधि के तहत प्रमुख कार्यालयों के साथ ही हाट बाजारों तथा सघन क्षेत्रों के साथ ही कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में  ईवीएम वीवीपैट का प्रदर्शन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान मतदाताओं द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट की प्रक्रिया को समझते हुए मतदाताओं द्वारा मतदान कर प्रक्रिया की जानकारी ली जा रही है।