कलेक्टर एसपी ने ली सेक्टर अधिकारी पुलिस अधिकारी की संयुक्त बैठक 

संयुक्त भ्रमण कर रिपोर्ट देने के दिये गये निर्देश 

अनूपपुर- आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में सेक्टर अधिकारी व पुलिस अधिकारी संयुक्त भ्रमण उपरांत भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित प्रपत्र में जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करावें। सभी सेक्टर व पुलिस अधिकारी निर्वाचन कार्य की गंभीरता को समझते हुए अपनी जिम्मेदारियों का सम्यक् निर्वहन सुनिश्चित करें। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  आशीष वशिष्ठ ने जिला पंचायत कार्यालय सभागार में आयोजित सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह पवार, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  सीपी पटेल सहित सेक्टर एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। 
    बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने सेक्टर के अंतर्गत निर्वाचन की दृष्टि से संबंधित अमले के साथ आपसी समन्वय सुनिश्चित करते हुए आवश्‍यक जानकारी का अदान-प्रदान करने के साथ ही निर्वाचन दायित्वों के अनुरूप सभी आवश्‍यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों को आपसी समन्वय कर संयुक्त भ्रमण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की दृष्टि से आवश्‍यक है कि सेक्टर अधिकारी के भ्रमण के दौरान पुलिस अधिकारियों की भी उपस्थिति रहे। उन्होंने कानून व्यवस्था की दृष्टि से सेक्टर एवं पुलिस अधिकारी को आपसी समन्वय से मैदानी वस्तुस्थिति की जानकारी का अदान-प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में निर्वाचन कार्य के संबंध में सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया तथा पूर्व भ्रमण की जानकारी ली गई