अमरकंटक में सात दिवसीय ग्रीष्म कालीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग समाप्त ,,संवाददाता / श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक में सात दिवसीय ग्रीष्म कालीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग समाप्त ,,संवाददाता / श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में विद्या भारती महाकौशल वनांचल शिक्षा सेवा न्यास जबलपुर द्वारा संचालित संस्कार केंद्र जिला अनूपपुर का 7 दिवसीय ग्रीष्मकालीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग दिनांक 8 मई 2025 से प्रारंभ होकर 15 मई 2025 तक अमरकंटक के सरस्वती शिशु/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुआ । समापन सत्र के प्रमुख वक्ता के रूप में डॉक्टर विजय आनंद मरावी प्रांतीय सचिव महाकौशल वनांचल शिक्षा सेवा न्यास जबलपुर एवं विद्यालय के प्राचार्य एवं जिला समन्वयक जनजातीय शिक्षा अनूपपुर की उपस्थिति में संपन्न हुआ । समापन सत्र में डॉ आनंद मरावी द्वारा जनजाति क्षेत्र में कार्य कर रहे समस्त कार्यकर्ताओं को समाज में जागृति लाने हेतु विभिन्न प्रकार के महापुरुषों की जयंतियां , समाज प्रबोधन एवं उन क्षेत्रों में जो त्योहार मनाए जाते हैं उनके प्रति और भैया बहनों में संस्कार युक्त वातावरण बनाने की बातों में जोर दिया गया , साथ ही उनके द्वारा यह भी जानकारी दी गई की समय-समय पर समाज में किसी प्रकार के नकारात्मकता फैलाई जाती हैं उनके प्रति समाज को एकजुट रहने की प्रेरणा एवं एक स्वस्थ समाज और कुशल बालक का निर्माण हो सके । इसके लिए सभी को प्रयास करने की प्रेरणा दी गई । इस कार्यक्रम में उमरिया जिले के जिला समन्वयक उदय सिंह परस्ते , शहडोल जिले के जिला समन्वयक मनीष सोनी , संकुल समन्वय रामखेलावन जी , गोकुल जी , मखन जी आदि उपस्थित रहे , साथ ही इस वर्ग में उपस्थित कुल 47 आचार्यों , दीदियों कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही ।