मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत युवाओं की टोली ने गांव गांव से ए​कत्रित की मिट्टी

उमरिया- आजादी के अमृत महोत्सव मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा लगातार 1 सप्ताह से जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में कलश को लेकर गांव गांव घर-घर जाकर मिट्टी एकत्रीकरण करने का कार्य कर रहे। इसी क्रम में ग्राम पंचायत मुदरिया में पहुंचकर घर-घर जाकर मिट्टी एकत्र कर रहे।   टीम लीडर हिमांशू तिवारी ने कहा कि अमृत कलश यात्रा  में भारत माता के जयघोष के साथ घर-घर से मिट्टी व चावल अमृत कलश में एकत्र किए। उन्होंने कहा कि मेरी माटी, मेरा देश अभियान अमृत काल में देश के विकसित भारत का संकल्प लेकर आगे बढ़ने का आह्वान है। साथ ही पौधरोपण भी किया।मेरी माटी मेरा देश’ आजादी के अमतृ महोत्सव का अतिंम कार्यक्रम है। वस्तुत: यह कार्यक्रम कोई आयोजन नहीं बल्कि लोगों की भावनाओं की अभिव्यक्ति है। कार्यक्रम को भावनात्मक आधार पर ही तैयार भी किया गया है। इसके दो प्रमुख अंग है- मातृभूमि को श्रद्धांजलि यानी मिट्टी को नमन और देश के बहादुर जवानों और आजादी के मतवालों के बलिदान को याद करना अर्थात वीरो का वदंन। इस जन अभियान को दो चरणों में क्रियान्वित किया जा रहा है।पहला चरण स्थानीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन है ताकि अभियान से जन-जन जुड़ सके और दूसरा चरण अमृत कलश यात्राओं का है जिसके जरिए प्रदेश की मिट्टी देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी और इस मिट्टी को अमृत स्मारक व अमृत वाटिका में देश की आजादी के अमृत महोत्सव की चिरस्थायी स्मृति के रूप में संजोया जाएगा।देश की आजादी एवं सीमा पर बलिदान होने वाले सैनिकों के सम्मान में बन रही अमृत वाटिका देश के नौजवान एवं नौनिहालों के लिए प्रेरणा का काम करेगी।इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी सिंह,युवा हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,अमृता सिंह, शिखा बर्मन, अंकित गौतम, राहुल सिंह उपस्थित रहे।