मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा अमरकंटक में होम स्टे योजना पर आयोजित हुई कार्यशाला आजीविका का श्रेष्ठ विकल्प है होम स्टे योजना, स्थानीय रहवासियों को दी गई जानकारी

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा अमरकंटक में होम स्टे योजना पर आयोजित हुई कार्यशाला
आजीविका का श्रेष्ठ विकल्प है होम स्टे योजना, स्थानीय रहवासियों को दी गई जानकारी
अनूपपुर/ मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा जिला पुरातत्व, संस्कृति व पर्यटन परिषद अनूपपुर के सहयोग से रिस्पांसिबल टूरिज्म मिशन अंतर्गत होम स्टे योजनाएं, परिचय, पंजीयन एवं संचालन के प्रचार-प्रसार के संबंध में सर्किट हाऊस अमरकंटक में मंगलवार 5 मार्च को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में वन मण्डलाधिकारी सुश्री श्रद्धा पेन्द्राम, नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह, जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की सचिव व महिला बाल विकास की सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा, म.प्र. टूरिज्म बोर्ड की प्रबंधक सुश्री गायत्री सहित होटल संचालक, होम स्टे संचालक, अमरकंटक के लोकल टूर गाईड तथा स्थानीय जन उपस्थित थे।
कार्यशाला में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की प्रबंधक सुश्री गायत्री ने होम स्टे योजनाओं में पंजीकरण के माध्यम से गृह स्वामियों को अपने घर के अतिरिक्त कमरे में आतिथ्य भाव से पर्यटकों के ठहरने तथा स्थानीय संस्कृति, परम्पराओं एवं खानपान का अनुभव कराने निजी क्षेत्र की सहभागिता से आवासीय कक्षों की संख्या में वृद्धि करवाने एवं स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के संबंध में प्रकाश डाला गया। कार्यशाला में वन मण्डलाधिकारी सुश्री श्रद्धा पेन्द्राम ने होम स्टे योजना को आजीविका का श्रेष्ठ विकल्प निरूपित करते हुए स्थानीय लोगों को योजना से जोड़ने का आव्हान किया। नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह ने होम स्टे योजना का लाभ उठाने के लिए स्थानीय रहवासियों से अपील करते हुए कहा कि होम स्टे से पर्यटक वास्तविक रूप से अमरकंटक की संस्कृति और परिवेष से परिचित होंगे। यह अनुभूति अमरकंटक के पर्यटन को प्रोत्साहित करेगी। कार्यशाला में होम स्टे योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए होम स्टे, बेड एवं ब्रेकफास्ट, ग्राम स्टे एवं फार्म स्टे योजनांतर्गत पंजीयन प्रक्रिया की जानकारी का प्रस्तुतिकरण किया गया।