आजीविका मिशन के स्व सहायता समूहों द्वारा किये जा रहे हैं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
 
अनूपपुर - विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व सहायता समूहों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन सतत रूप से किया जाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। ताकि सभी मतदाता, मतदान के प्रति जागरूक हों तथा लोकतंत्र के महापर्व में मतदान के दिवस हर मतदाता वोट करे। मतदान के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से स्व सहायता समूहों, ग्राम संगठनों और संकुल स्तरीय संगठनों की बैठकों में समूह के सभी सदस्यों को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, जुड़वाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मतदाता शपथ लेकर एक जागरूक मतदाता के रूप में अपनी भूमिका के निर्वहन का संकल्प भी स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा दिलाया जा रहा है। जिले के विभिन्न ग्रामो बैरीबांध, खम्हरिया, मेडियारास, कुकुरगुड़ा, मलैकी, परसेलकला, बड़ी तुम्मी, सोनियामार,झिरोखा,बुढ़ानपुर आदि में उक्त कार्यक्रमों का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया।