आजीविका मिशन की दीदीयो द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर  तैयार किया गया गिफ्ट हैंपर

कलेक्ट्रेट के स्टाल में विक्रय के लिए उपलब्ध है गिफ्ट हैंपर

 

अनूपपुर I भाई बहन के स्नेह और विश्वास के अटूट बंधन के पावन पर्व रक्षाबंधन के अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित स्व सहायता समूह की बहनों ने एक विशेष उपहार तैयार किया है, जो कि विक्रय हेतु उपलब्ध है। स्व सहायता समूहों के उत्पादों की आमजन तक पहुंच सुनिश्चित करने व समूहों की रचनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर आशीष वशिष्ठ की पहल पर स्व सहायता समूहों ने पहली बार इस तरह का प्रयास किया है।
इस गिफ्ट पैक की विशेषता यह है कि इसमें शामिल सभी उत्पाद स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार किये गए हैं, इसमें गोबर से तैयार की गई राखियों के साथ साथ , भाइयों की आरती उतारने के लिये दीपक, अगरबत्ती, कुमकुम, अक्षत व स्व सहायता समूहों के द्वारा तैयार किये गए कोदो के बिसकिट्स व आजीविका अमरकंटक कोदो (मिलेट)विशेष रूप से शामिल हैं। 
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित स्टॉल में बिक्री हेतु रखे गए गिफ्ट हैंपर आमजन एवं सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों से स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार किये गए गिफ्ट  हैंपर को खरीद कर समूह की दीदियों के प्रयासों को प्रोत्साहित करने की अपील की है।