आज चार बड़ी सभाओं को संबोधित करेंगे कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह

अनूपपुर / मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के  चुनाव प्रचार- प्रसार का  आज 15 नवंबर को अंतिम दिन है , और अंतिम दिन अनूपपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी तूफानी  दौरे  के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में चार बड़ी सभाओं को संबोधित करेंगे, प्रातः 8:00 बजे  जमुना क्षेत्र में पहुंचकर  09 बजे  से गणेश चौक में  आम सभा को संबोधित करेंगे, 11 बजे भालूमाडा स्थित एटीएम चौक पर एक सभा को संबोधित करने के बाद, जिला मुख्यालय अनूपपुर में  पुरानी बस्ती स्थित बूढ़ी माई के पास दोपहर 02 बजे सभा मे सम्मिलित होकर संबोधित करने के बाद, अनूपपुर स्टेशन चौक पर  शाम 4:00 बजे  अंतिम सभा को संबोधित करेंगे |