आज दो बड़ी सभा को संबोधित करेंगे कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह

अनूपपुर / विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार  के अंतिम सात दिन बचे  हुए  हैं , और  अनूपपुर विधानसभा सभा  मे कांग्रेस का जोरदार डोर टू  डोर  जनसम्पर्क भी अपने चरम  पर हैं, जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर दवारा  अनूपपुर कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह  की आज  10 नवम्बर को दो आम  सभा  रखी  हैं, पहली आम   सभा   दोपहर 02बजे सकरा  मे व दूसरी आम  सभा शाम 04 बजे फुनगा मे आम सभा  को सम्बोधित करेंगे |