आज भी जेल मे रहना होगा रहीश को 

अनूपपुर / विगत 1महीने से जिला जेल अनूपपुर मे बंद सर लगन पैलेश के मालिक रहीश खान के ज़मानत मामले की सुनवाई आज यानी 10 जून को उच्च न्यायालय जबलपुर मे होनी थी लेकिन आज इस मामले की सुनवाई नहीं हो सकी, सूत्रों के अनुसार समर वीकेशन के कारण उच्च न्यायालय मे अवकाश चल रहा है कुछ गंभीर मामलो की सुनवाई सिर्फ चल रही है, आज रहीश खान की जमानत के मामले मे न्यायाधीश विनोद दुवेदी की न्यायालय मे सुनवाई होनी थी जहाँ पर उनके फाइल का क्रमांक 95 था  जिसका क्रम न्यायालय के समय तक नहीं पहुंच पाने के कारण इस मामले की सुनवाई कल  होंगी | ज्ञात हो की मासूम सुभम की वाटर मे डूबने से मौत हो गई थी जिसके परिजनों ने आज न्यायालय में जमानत के विरोध मे अर्जी दाखिल की है | 

*यह मिले निर्देश *

माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के निर्देशानुसार, अवकाश पीठों के समक्ष सुनवाई के लिए आज यानी 10/06/2024 को सूचीबद्ध मामले, जो 'नहीं पहुंचे' हैं, उन्हें 11/06/2024 को उपलब्ध अवकाश पीठों के समक्ष सुनवाई के लिए ले जाया जाएगा। प्रिंसिपल सीट जबलपुर और बेंच इंदौर और ग्वालियर में।