*आज शासकीय तुलसी महा विद्यालय अनूपपुर का गृहमंत्री अमित शाह करेंगे शुभारंभ* रिपोर्ट @ अनीश तिगाला

*आज शासकीय तुलसी महा विद्यालय अनूपपुर का गृहमंत्री अमित शाह करेंगे शुभारंभ*
रिपोर्ट @ अनीश तिगाला
अनूपपुर / मध्य प्रदेश सरकार ने अपने शासकीय महाविद्यालय में शिक्षा के गुणवत्ता को सुधारने विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए आईआईटी एवं आईआईएम की तर्ज पर जिला मुख्यालय की महाविद्यालय को प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन किया है, जहाँ रविवार 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे अनूपपुर जिला मुख्यालय स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महा विद्यालय अनूपपुर का शुभारंभ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे, यह शुभारंभ कार्यक्रम इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज से वर्चुअल के मध्य शुभारंभ करेंगे। शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे के संत ने बताया की एक्सीलेंस कॉलेजों की विशेषता यह है कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप इनमें सभी कोर्स उपलब्ध होंगे तथा ये कॉलेज सभी संसाधनों से युक्त होंगे. युवा पीढ़ी को इन कॉलेजों का लाभ मिलेगा अब अनूपपुर जिले के भी छात्र उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा का लाभ ले सकेंगे आज के शुभारंभ के संबंध में सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है| शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में शुभारंभ कार्यक्रम में मंत्री दिलीप जायसवाल सम्मिलित होंगे |
*नए रूप मे तैयार*
पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में अधोसंरचना विकास, भवन विस्तार, लैब उपकरण, लाइब्रेरी, खेल सुविधा, फर्नीचर पर खर्च किए जा पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर को 40 लाख रुपए लोक निर्माण विभाग को देकर कैंपस डेवलपमेंट कराया जा रहा । इससे पुताई, मरम्मत, एंट्री गेट पर साइनेज और गार्डन की हरियाली का कार्य किया जाएगा।
*यहां रोजगार देने वाले विषय*
लॉजिस्टिक, हवाई जहाज से संबंधित कोर्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मार्केटिंग को पढ़ाने पर फोकस रहेगा। साथ ही, युवा पीढ़ी को वेद, उपनिषद, पुराण भी पढ़ने को मिलेंगे।
यही नहीं, प्रदेश के पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस को आईआईटी-आईआईएम की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा। विद्यार्थी एक रुपए रोज के किराये पर बस से रोज कॉलेज आ-जा सकेंगे।
कॉलेजों में सेक्टर स्किल काउंसिल के सहयोग से 8 स्किल बेस्ड ग्रेजुएशन कोर्स शुरू होंगे। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आज से शुरू हो रहे कॉलेजों में क्या खास रहेगा।
*कृषि और पर्यटन के पाठ्यक्रम भी शुरू होंगे*
सभी पीएम श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में उच्च शिक्षा विभाग राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर रोजगार परक पाठ्यक्रम शुरू करेंगे। इसमें कृषि और पर्यटन से संबंधित पाठ्यक्रम भी शामिल हैं। बीएससी कृषि (एग्रीकल्चर) कोर्स शुरू होंगे। प्रदेश में ड्रोन नीति निर्माण पर पढ़ाई कराई जाएगी।
*कॉलेज कैंपस में विद्या वन विकसित होंगे*
उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में पर्यावरण संरक्षण और सघन पौधरोपण के लिए विद्या वन विकसित किए जाएंगे। विद्या वन में प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष व सदस्यों द्वार पौधे रोपे जाएंगे।
इसके लिए भूमि चिह्नित कर फ्लैक्स लगाने और पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड का इंतजाम करने को कहा है। यहां करंज, नीम, मौलश्री, पीपल, गुलर, इमली, महुआ और फलदार देसी प्रजाति के पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं।