फांसी लगाकर किया अपना जीवनलीला समाप्त,पत्नी वियोग में लगाया फंदा , पोस्टमार्डम बाद परिजनों के सुपुर्द किए

फांसी लगाकर किया अपना जीवनलीला समाप्त,पत्नी वियोग में लगाया फंदा , पोस्टमार्डम बाद परिजनों के सुपुर्द किए
अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 13 टिकरी टोला में आज 8 एवं 9 मई 25 की दरमियानी रात्रि में रघुवीर सिंह ने पत्नी वियोग में अपने घर के मलगा से रस्सी फसाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
आज दिनांक 9 मई25 दिन शुक्रवार प्रातःकाल पुलिस थाना अमरकंटक में फरियादी गुलाब बाई पत्नी सभई सिंह धुर्वे उम्र 55 साल निवासी वार्ड क्रमांक 1 हिंडालको अमरकंटक जिला अनूपपुर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराई की मेरी बेटी बबीता बाई दामाद रघुवीर सिंह मरावी अपने तीन बच्चों के साथ टिकरी टोला अमरकंटक में मकान बनाकर रह रहा था । मेरा दामाद बहुत शराब पीता था और आए दिन लड़की बबीता के साथ झगड़ा विवाद करता था जिससे परेशान होकर एक सप्ताह पूर्व मेरी बेटी बबीता बच्चों को लेकर अपने चाचा के घर छांटा जिला डिंडोरी चली गई थी । रघुवीर रोज शराब पीकर घर में पड़ा रहता था काम में नहीं जाता था दिनांक 9 मई 25 को दामाद रघुवीर सिंह का पड़ोसी मोहनीश कुमार पिता मंगल सिंह उम्र 19 साल निवासी टिकरी टोला ने मेरे घर आकर बताया की रघुवीर सिंह ने बबीता बाई से रोज झगड़ा विवाद करता था जिससे नाराज परेशान होकर बबीता बाई अपने बच्चों को लेकर घर छोड़कर चली गई है । मैं आज सुबह 7 बजे सो कर उठा उसके बाद रघुवीर के घर तरफ गया जाकर देखा तो घर के अंदर मलगा में रस्सी से फांसी लगाकर लटक रहा था ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक रघुवीर सिंह मरावी कुछ समय से वन विभाग में काम करता रहा । पत्नी के घर छोड़कर चले जाने से वह दुखित और पत्नी वियोग में संभवतः उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी । जांच जारी है ।
थाना अमरकंटक में उक्त प्रकरण पर मार्ग क्रमांक 14 / 25 धारा 194 बी एन एस एस कायम कर विवेचना में लिया है । मृतका का पोस्टमार्टम कराया जाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है । उक्त प्रकरण की विवेचना थाना अमरकंटक के नगर निरीक्षक लाल बहादुर तिवारी , सहायक उप निरीक्षक ईश्वर यादव प्रकरण की विवेचना कर रहे हैं ।