दो अलग-अलग मामलो में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, देवर ने भाभी को पीटा
कोतमा। जिले के कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम पैरीचूआ में राधाबाई केवट उम्र 22 वर्ष अज्ञात कारणों से घर के अंदर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है मृतिका के ससुर के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करने उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। मृतिका के परिजनों ने बताया है कि रात के समय फांसी लगाकर राधाबाई ने अपनी जीवन समाप्त कर ली मृतिका के ससुर बद्री केवट ने बताया कि ना तो कोई बात विवाद हुआ था, ना ही बहू को किसी ने कुछ कहा था बहू ने फांसी क्यू लगा ली समझ नही पा रहे है। पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा तैयार करने उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेजा है वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। दूसरे मामले में अनूपपुर जिले के थाना चचाई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटना कला की रहने वाली रिंकी चैधरी उम्र 36 वर्ष के साथ उसके देवर ने मारपीट की है घटना के संबंध में प्रीति चैधरी ने बताया कि जब उसके देवर और देवरानी झगड़ रहे थे तब वह बीच बचाव करने पहुंची इसी बीच देवर के द्वारा उसके साथ मारपीट शुरू कर दी जिससे उसके सर पर चोटें भाई विनीत रिंकी चैधरी ने यह भी बताया कि उसके देवर के द्वारा उस पर जानलेवा हमला भी किया गया महिला की शिकायत पर चचाई पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।