मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत स्‍वयं का रोजगार स्‍थापित कर आत्‍मनिर्भर बना आन्‍नद कुमार

नीमच- प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने हेतु आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए म.प्र.शासन व्‍दारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ उठाकर जावद तहसील के ग्राम आमलीभाट निवासी युवा आनंद कुमार पिता प्रभूलाल अपनी स्वयं की ऑटोंपार्टस (न्यू अभिनंदन ऑटो पार्टस) की दुकान संचालित कर, अपना स्‍वयं का रोजगार स्‍थापित कर आर्थक रूप से आत्‍मनिर्भर बन गया है। आनंद कुमार को इस योजना की जानकारी मिली तोउन्होने उद्यम क्रांति योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किया । आनंद कुमार को भारतीय स्टेट बैंक अंबेडकर मार्ग नीमच से राशि 25 लाख रूपये का ऋण मिला। जिससे उन्होने सब्जीमंडी के सामनेनीमच में (न्यू अभिनंदन ऑटोपार्टस) के नाम से स्वयं की ऑटोपार्टस की शॉप स्थापित की है । इस योजना के तहत  आनंद कुमार को 3 प्रतिशत ब्याज की छूट भी 7 वर्षों के लिये प्राप्त होगी। बिना गारंटी के बैक ने ऋण स्वीकृत  किया है।  आनंद कुमार मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति  योजना के तहत प्राप्‍त ऋण से अपने स्‍वयं की ऑटो पार्टर्स की दुकान स्‍थापित कर अपना खुद का काम धंधा सफलतापूर्वक संचालित कर रहा है।