सूत्रों के हवाले से बडी खबर,एक साल पुराने अपराध मामले में फरार आरोपी तुफेल को भालूमाड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार ? ,,रिपोर्ट@टीम क्राइम आरके एक्सपोसेज

सूत्रों के हवाले से बडी खबर,एक साल पुराने अपराध मामले में फरार आरोपी तुफेल को भालूमाड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार ?
अनूपपुर - अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पंवार के निर्देशन पर अपराधियों पर थोड़ा अंकुश लगता दिखाई देने लगा है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भालूमाड़ा निवासी मोहम्मद तुफेल पिता मोहम्मद मुस्लिम जिस पर पिछले साल एक आपराधिक मामला भालूमाड़ा थाने में दर्ज किया गया था और सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक आज भालूमाड़ा थाना प्रभारी ने इस अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है,हम आप को बता दें मोहम्मद तुफेल कुख्यात अपराधी फैजान सफी का भाई बताया जा रहा है जिस पर हाल में ही एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के असफल प्रयास का मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी की तलाश में जुटी है अब इस के भाई की ग्रिफ्तारी से ये साफ हो गया है कि पूरा परिवार ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहता है,मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पंवार ने सभी थाना प्रभारियों को शख्त निर्देश दिए है कि इस तरह के अपराधों में शामिल अपराधियों को तुरंत ग्रिफ्तार करें और यह ग्रिफ्तारी भी इसी का परिणाम बताई जा रही है इस आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी सहित अन्य स्टॉप की अहम भूमिका रही