आदिवासियों के लिए न्याय  की आवाज बुलंद करने 10 को आएंगे राहुल गांधी - रमेश सिंह

@रिपोर्ट - मो अनीश  तिगाला 

अनूपपुर / मध्यप्रदेश में चुनाव की सरगर्मी काफी तेज हो गई है। बीजेपी हो कांग्रेस या फिर कोई और पार्टी इस बार हर पार्टी इस चुनावी सरगर्मी में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। कांग्रेस भी अपने प्रचार-प्रसार में तेजी ला रही है और अपने बड़े नेताओं को चुनावी मैदान में उतारना शुरू कर चुकी है।
कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी अब शहडोल संभाग के  दौरे पर आने जा रहे हैं। यहां वो एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे और राहुल गांधी के इसी कार्ड से कांग्रेस पूरे विंध्य को साधने की तैयारी में भी जुट चुकी है।

 अनूपपुर  जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि  10 अक्टूबर को व्यौहारी में होने वाली राहुल गांधी की सभा में अनूपपुर जिले से हजारों कार्यकर्ता वहां पहुंचेंगे हम हर जगह मीटिंग करके कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं। साथ  ही जिला अध्यक्ष  रमेश सिंह  ने कहा की प्रदेश में आदिवासियों के साथ हो रहे अन्याय के लिए न्याय की आवाज को बुलंद करने के लिए राहुल गांधी जी व्यौहारी में सभा करेंगे।

 *तैयारी के लिए बैठकों का दौर शुरू*

 जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर ने  व्यौहारी में राहुल गांधी के आगमन को लेकर अनूपपुर जिले में कार्यकर्ताओं की बैठक कर  उनके कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रूपरेखा बनाई जा रही है, व्यौहारी के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए  गत दिवस  अनूपपुर ब्लॉक के  अंतर्गत चाचई व जैतहरी ब्लॉक के जैतहरी नगर  मे कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई जहां पर अधिक से अधिक संख्या में व्यौहारी पहुंचने वह राहुल गांधी के कार्यक्रम को सफल  बनाने आदि बिंदुओं पर  चर्चा की गई |