आदिवासी नायकों ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई: शासकीय महाविद्यालय करंजिया में जनजाति नायकों को किया गया याद


करंजिया / राष्ट्रीय जनजाति  आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय करंजिया में 75 वी आजादी का अमृत महोत्सव "स्वंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों का योगदान" विषय पर कार्यक्रम का आयोजन 23 फ़रवरी को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत  अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई ततपश्चात  कार्यक्रम में अतिथि का स्वागत आदिवासी परंपरागत,हल्दी चावल एवं महुआ फूल की माला से किया गया, कार्यक्रम को आगे बढाते हुये कार्यक्रम संयोजक प्रो. दुर्गा सिंह भवेदी ने स्वंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों का योगदान" विषय पर कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ प्रस्तावना की प्रस्तुती दी। इसके पश्चात आर. आर. आर. फिल्म का गाना आडियों के माध्यम से सुनाया गया तत्पश्चात, मुख्य वक्ता श्री श्रवण सिंह धुर्वे व्याख्याता शंकरशाह, रघुनाथ शाह रानी दुर्गावती वीर नारायण के बलिदान का जिक्र किया। मुख्य अतिथि श्री अजय राय बीआरसी ने भी जनजाति नायकों को इतिहास में जगह नहीं दी गई जो देनी चाही उस पर अपनी बाद रखी। महाविद्यालय के  प्राचार्य एवं कार्यक्रम  के संरक्षक प्रो. प्रमोद कुमार वास्प ने अध्यक्षीय उदबोध दिया एवं महाविद्यालय की प्रगती के बारे में चर्चा की। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया मंच का सफल संचालन डॉ प्रेम शंकर साहू ने किया, |