तय कीमत से अधिक दामो में बेंची जा रही शराब मामले में आबकारी विभाग अनूपपुर की बड़ी कार्यवाही,जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत का 15 अगस्त को होना चाहिए सम्मान,पूरे आबकारी अमले को मिले गोल्ड मैडल - विजय उरमलिया की कलम से
अनूपपुर - अनूपपुर जिले में शराब ठेकेदार वीरेंद्र राय के द्वारा जब से शराब का ठेका लिया गया तब से अब तक लगातार तय कीमत से अधिक दामो पर शराब हर दुकान से बेंची जा रही है,और जिले का आबकारी विभाग गूंगा बहरा बना हुआ है जबकि हमने अनूपपुर क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक सुधीर मिश्रा से बात की थी तो उन्होंने बताया था कि 29 शिकायते सीएम हेल्प लाइन में तय कीमत से अधिक दाम में शराब बेचने की शिकायतें आई है इधर हमने सूचना के अधिकार के तहत जब विभाग से जानकारी मांगी तो ऐसा लगा जैसा पूरा का पूरा आबकारी अमला सरकार की नही बल्की शराब ठेकेदार की नौकरी बजा रहा है सूचना के अधिकार में दी गई जानकारी से तो यही कहा जा सकता है कि पूरे के पूरे आबकारी अमले को पन्द्र अगस्त के दिन प्रशासन को सम्मानित करना चाहिये चूंकि उनके द्वारा अब तक महज एक कार्यवाही के नाम पर सिर्फ तय कीमत से अधिक दामो पर बेचने की जप्ती भर बताई गई कार्यवाही क्या हुई इसकी जानकारी नदारद है और हमने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी कि अब तक और क्या कार्यवाही अप्रैल से अब तक कि गई है तो हैरान करने वाली बात सामने आई जिला आबकारी विभाग एक भी कार्यवाही नही की जिले भर में शराब ठेकेदार के द्वारा अवैध पैकारी की जा रही है कुछ शराब बाहर से जिले में पहुंच रही है जिले के शराब ठेकेदार द्वारा लगातार पैकारी को अंजाम दिया जा रहा है उसमें एक कार्यवाही थाना करनपठार में दूसरी कार्यवाही जैतहरी पुलिस ने की थी बांकी की शराब मामले में जितनी भी कार्यवाहियां की गई बताया जाता रहा शराब बाहर से आई है अब सवाल यह उठता है जिले के शराब ठेकेदार वीरेंद्र राय के द्वारा कराई जा रही पैकारी को आखिर न पुलिस और न आबकारी पकड़ पा रही है ऐसा कैसे संभव है इसका सीधा सा मतलब है कि पुलिस से लेकर आबकारी विभाग तक को शराब ठेकेदार ने बड़ी चढ़ोत्तरी चढ़ा दी है ,आबकारी विभाग ने सूचना के अधिकार में जो जानकारी दी वो कोतमा शराब दुकान से एक शराब का पौआ टेस्ट पैसेंजर भेज कर मंगवाया गया था जिसकी कीमत 128 रुपये थी जिसको शराब ठेकेदार ने 150 रुपये में बेंचा था और खरीददार को मांगने पर बिल भी नही दिया गया था इतनी शिकायतों के बाद आबकारी विभाग की ये कार्यवाही वाकई में काबिले तारीफ तो है ही जिले के आबकारी अमले को पन्द्र अगस्त के साथ साथ जिले के सबसे काबिले तारीफ कार्यवाही के लिए तमगे से नवाजा जाना चाहिये,जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत के कंधों पर जिले की जिम्मेदारी है पर उनकी कार्यप्रणाली से यही कहा जा सकता है कि उनको जिले से या तो ट्रांसफर करवा लेना चाहिए या फिर जिला प्रशासन को आबकारी विभाग की कमान अपनी देख रेख में ले लेनी चाहिए जिले के हालात इन दिनों बद से बदतर हो चले है क्या गांव क्या शहर आप जहां चाहे जैसी चाहे शराब उपलब्ध है इस शराब ठेकेदार ने पूरे जिले में शराब की नदिया बहा रखी है और कार्यवाही के नाम पर पुलिस और आबकारी दोनों अपनी पीठ थपथपाने में मशगूल है कम से कम पैसों की खनक के आगे जिले के गांव को मयखाने में तब्दील होने से बचा लें यही काफी होगा आपके लिए बांकी आपके बूते की बात तो है नही की शराब ठेकेदार की मांद में घुस कर अवैध शराब बिक्री तय कीमत से अधिक बिक्री पर रोक लगा सकें