अशोकनगर जिले के 5 उप स्वास्थ्य केंद्र राष्‍ट्रीय स्‍तर से होंगे सम्मानित,एन.क्‍यू.ए.एस. से प्रमाणित हुये जिले के पांच आयुष्‍मान आरोग्‍य मंदिर 

अशोकनगर:- राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के उद्देश्य के अनुरूप सबके लिए स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2018 में आयुष्मान भारत का शुभारंभ किया गया। आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण स्तर पर व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किए जाने के उद्देश्य से आयुष्‍मान आरोग्‍य मंदिर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (उप स्वास्थ्य केंद्र) मे विकसित किये गये ।  स्‍वास्‍थ्‍य एंव परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने वर्ष 2013 मे गुणवत्‍तापूर्ण सेवा प्रदान किये जाने हेतु राष्‍ट्रीय गुणवत्‍ता आवश्‍वासन मानक की शुरूआत की गयी । जिसके अंतर्गत स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍था पर प्रदान की जाने वाली स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओ को गुणवत्‍ता मानक अनुरूप मापदण्‍ड निर्धारित किये गये। जिसमे लगभग 550 बिंदुओ के आधार पर मूल्‍यांकन किया गया ।
एन.क्‍यू.ए.एस. मापदण्‍ड मे स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र स्‍तर, जिले स्‍तर, राज्‍य स्‍तर एंव राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मूल्‍यांकन किया जाता है। वर्ष 2023-24 मे अशोकनगर के 09 हैल्‍थ एण्‍ड वैलनेस सेंटर का राष्‍ट्रीय स्‍तर पर एन.क्‍यू.ए.एस. मूल्‍यांकन हेतु चयन कर मूल्‍यांकन किया गया , जिसमे राष्‍ट्रीय स्‍तर के असेसर दिल्ली तथा विभिन्‍न राज्‍यो से आये व उनके द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍था पर प्रदान की जाने वाली स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओ का एन.क्‍यू.ए.एस. के मापदण्‍ड का मूल्‍यांकन किया गया  । 
 एन.एच.एस. आर.सी. से प्राप्‍त रिजल्ट में 05 संस्‍थाए (हैल्‍थ एण्‍ड वेलनेस सेंटर बमोरीताल, सहोदरी, भैंसरवास,नारायणपुर, भादोन) एन.क्‍यू.ए.एस. प्रमाणित हो गयी है।   
एन.क्‍यू.ए.एस. अनुरूप संस्‍था को विकसित किये जाने मे डॉ. नीरज कुमार छारी, मुख्‍य चिकित्‍सा एंव स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी के मार्गदर्शन मे जिले स्‍तर से डॉ. बी. एल.टैगोर (नोडल अधिकारी क्‍वालिटी), श्री कपिल पाराशर (जिला कार्यक्रम प्रबन्‍धक), श्री नगेन्‍द्र रघुवंशी (जिला सी.पी.एच.सी. सलाहकार), श्री सुनील इमने (जिला क्‍वालिटी मॉनिटर),श्री अल्‍ताफ (टाटा ट्रस्‍ट सलाहकार) व विकासखण्‍ड चिकित्‍सा अधिकारी के सहयोग व मार्गदर्शन मे सामुदायिक स्‍वाथ्‍स्‍य अधिकारी के प्रयास से एन.क्‍यू.ए.एस. मापदण्‍ड मे सफल रही ।