आयुष्मान कार्ड बनाने महाअभियान प्रारंभ, पात्र हितग्राहियों से लाभ उठाने की अपील

आयुष्मान कार्ड बनाने महाअभियान प्रारंभ, पात्र हितग्राहियों से लाभ उठाने की अपील
अनूपपुर/ आयुष्मान भारत निरामयम् योजना के तहत शत्-प्रतिशत् पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का महाअभियान जिला प्रषासन द्वारा 12, 13 एवं 14 फरवरी को ऐसी ग्राम पंचायत जहां पर 400 से ज्यादा हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना लंबित है, उन ग्राम व ग्राम पंचायतों पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु महाअभियान का आयोजन प्रारंभ किया गया है। महाअभियान के तहत सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य किया जाएगा। इस हेतु ग्रामों में मोबलाईजेशन का कार्य कर लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।