आयोग अध्यक्ष रौतेल ने पोंडीडोंगरी में बजने वाले पत्थर को बजाकर लिया आनंद-रिपोर्ट@ शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

आयोग अध्यक्ष रौतेल ने पोंडीडोंगरी में बजने वाले पत्थर को बजाकर लिया आनंद-रिपोर्ट@ शशिधर अग्रवाल अनूपपुर
अनूपपुर / जिला मुख्यालय अनूपपुर से 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत लखनपुर के मुखिया,बैगा जनजाति बहुल्य पचरीपानी के पोंडीडोगरी पहाड़ी में बजने वाले एक पत्थर को देखने मध्यप्रदेश जनजाति आयोग प्रदेश अध्यक्ष रामलाल रौतेल शनिवार की सुबह पहुंचे जो हरे-भरे वनो के बीच पत्थरों की चट्टान में चढ़ते हुए पोंडीडोंगरी में स्थित एक ऐसा पत्थर जिसमें छोटे पत्थर से ठोकने पर आवाज निकलती है में पहुंचकर देखने बाद उत्सुकता पर स्वयं भी उस पत्थर को बजाते हुए भजन गया तथा आनंद उठाया इस बीच अनूपपुर कि वन्यजीव संरक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल,ग्राम पंचायत लखनपुर सरपंच रामकुमार रौतेल,ग्रामवन समिति अध्यक्ष पचरीपानी अनूप सिंह के साथ ग्रामीण जन भी सम्मिलित रहे हैं।