नर्मदा जन्मोत्सव संध्या कालीन भव्य व दिव्य आरती में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

अनूपपुर / मध्य प्रदेश की जीवन रेखा, संस्कृति-सलिला, नर्मदा जन्मोत्सव के अवसर पर मां नर्मदा की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित मंदिर में सांध्यकालीन भव्य व दिव्य महा आरती में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए। 
पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ सस्वर मां नर्मदा की आरती व नर्मदाष्टक कर वंदना की गई इस अवसर पर आतिशबाजी भी की गई 'नर्मदे हर' के उदघोष से संपूर्ण अमरकंटक क्षेत्र गूंज उठा नर्मदा जन्मोत्सव पर हुई आकर्षक व मनोहारी आतिशबाजी देख कर श्रद्धालु आनंद में डूबे नजर आए नर्मदा जन्मोत्सव पर भक्तों ने मां नर्मदा पूजन कर दीपदान भी किया मां नर्मदा के मंदिर परिसर व तट के प्रमुख घाटों पर विशेष साज सज्जा की गई थी रंग बिरंगी रोशनी तथा आकर्षक पेंटिंग से घाट जगमग हो रहे थे दोपहर से देर रात तक नर्मदा मंदिर परिसर में विशाल भंडारा प्रसादी के आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।