आरसेटी मे 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

अनूपपर /   सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान अनूपपुर एवं मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम - बेनीबारी, विकासखंड पुष्पराजगढ़ में संचालित सामान्य उद्यमिता विकास एवं कृषि आधारित गतिविधि प्रशिक्षण का समापन समारोह 30 दिसम्बर सोमवार को आयोजित किया गया। वरिष्ठ संकाय श्री आशीष कुमार पाठक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से संवाद कर उन्हें स्व रोजगार के लिए प्रेरित किया व प्रशिक्षणार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ सभी प्रशिक्षणार्थियों क़ो प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जिसमें आरसेटी अनूपपुर के कर्मचारी वरिष्ठ संकाय श्री आशीष कुमार पाठक औऱ अटेंडर श्री हरिदास राठौर और साथ ही कृषि विभाग के मास्टर ट्रेनर मातेश्वरी मैडम उपस्थित रहे।