हत्या के फरार आरोपी को जयसिंहनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार 

शहडोल जयसिंहनगर। पुलिस अधीक्षक शहडोल के दिशा निर्देशानुसार दिनांक 21 जुलाई 2024 को रात में आरोपी राजू सिंह गोड पिता रामसुर उर्फ दउआ सिंह गोड़ निवासी ग्राम टेटका द्वारा जादू टोना करने की शंका करते हुए अपने पड़ोसी वृध्द महिला सुभगिया बाई पति रामसेवक सिंह गोड उम्र 70 साल निवासी टेटका के साथ मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाया था जिसके परिजनों द्वारा चोटिल वृद्ध महिला सुभगिया बाई को उपचार हेतु सीएचसी जयसिंहनगर में भर्ती कराया गया था जहां पर वृद्ध महिला की उपचार के दौरान मौत हो जाने पर थाना जयसिंहनगर में आरोपी राजू सिंह गोड पिता रामसुर उर्फ दउआ सिंह गोड निवासी ग्राम टेटका के विरुद्ध दिनांक 22 जुलाई 2024 को थाना जयसिंहनगर में अपराध क्रमांक 351/24 धारा 296, 115(2), 135(2), 103(1) बीएनएस  कायम कर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी जो मामले का आरोपी राजू सिंह गोड घटना दिनांक से फरार था जिसे कल दिनांक 24 जुलाई 2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां  से राजू सिंह गोड पिता रामसुर उर्फ दउआ सिंह गोड़ निवासी ग्राम टोटका को जेल भेजा गया। इस कार्यवाही मे प्रमुख रूप से भूमिका रही निरीक्षक एसपी चतुर्वेदी, सहायक उप निरीक्षक एहसान खान, प्रधान आरक्षक देवेंद्र पांडेय, आरक्षक नीरज शुक्ला, आरक्षक राजकुमार मिश्रा रहे।