पुलिस की गिरफ्त से आरोपी फरार.

पुलिस की गिरफ्त से आरोपी फरार.
मामला पोंड़ी थाना अंतर्गत नागपुर चौकी का.
मनेन्द्रगढ़ जिले के पोंड़ी थाना अंतर्गत कालरी क्षेत्र में लगातार चोरों द्वारा बाईक चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था, जिसको ले कर पोंड़ी पुलिस द्वारा तहकीकात शुरू की गई, जिसके दरमियान पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, जिसके उपरांत मामले में संदेह के रूप में पुलिस द्वारा अभय मिश्रा को हिरासत में ले कर पुछ ताछ की गई, जिस पर पुछ ताछ के दौरान आरोपी अभय मिश्रा के द्वारा, अपना जुर्म कुबूल करते हुए मामले में दो अन्य लोगों के शामिल होने की बात कही गई, साथ ही पुलिस के द्वारा उक्त चोरी की गई वाहनों के बरामदी के लिए बिलासपुर ले जाया गया, जिसके बाद रात्रि करीबन एक बजे पोंड़ी थाना पहुंचते ही, मामले का मुख्य आरोपी अभय मिश्रा मौका पाते ही, गाड़ी का दरवाज़ा खोल अंधेरे का फायदा उठाते हुए हथकड़ी सहित पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, बहरहाल अब देखना यह होगा कि पुलिस की गिरफ्त से फरार होने के बाद पुलिस महकमें की कार्यशैली पर उठ रहे है सवाल की अब पुलिस विभाग के कर्मचारी अधिकारीयों पर किस सख़्त कार्यवाही की जाती है, पुलिस की लापरवाही एवं आरोपी की पतासाजी पर किस प्रकार की उचित कार्रवाई की जाती है।
नगर पुलिस अधीक्षक पीपी सिंह ने घटना की विस्तृत जानकारी देतें हुये बताया की जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को बक्शा नहीं जायेगा.
फरार आरोपी को शीघ्र पकड़ लिया जायेगा.