एक कंकड़ पांच नीम की पत्तियां माता को अर्पित करने पर शारीरिक दर्द मानसिक तनाव दूर हो रहे हैं पत्थर वाली माता के परिक्रमा करने पर  छतरपुर मध्य प्रदेश जिला मुख्यालय से 43 किलोमीटर दूर

 


आलीपुर थाना अंतर्गत
ग्राम पंचायत चुरवारी- अलीपुरा बाईपास मार्ग पर पत्थर वाली माता दूल्हा देव मंदिर मुख्य सड़क से लगा है जिस पर रविवार को लगभग 10 से 20 हजार लोग एकत्रित हो रहे हैं । यह एक आध्यात्मिकता धार्मिक श्रद्धा विश्वास भक्ति का केंद्र बन गया है यहां पर अलीपुरा रियासत के 27 गांव के लोग इस पावन पवित्र स्थल को साधारण रूप में अपनी श्रद्धा व भक्ति से पूजन करते थे एक महत्वपूर्ण एक चरवाहा रामनाथ बुनकर जो 60 साल का है बकरी चला रहा था अचानक लकवा से ग्रस्त हो गया और हाथ पांव में भयंकर दर्द होने लगा । रामनाथ बुनकर किसी तरह घर पहुंचा और अपनी दर्द से कहा जाता रहा और माता रानी की याद करता रहा सुबह ब्रह्म मुहूर्त में पत्थर वाली माता ने उसे सपना दिया और कहा कि सवेरे रविवार है तुम एक कंकड़ और नीम की पांच पत्ती मेरे स्थान पर चढ़ा कर परिक्रमा करो तुम्हारा दर्द ठीक होगा और यदि तुम्हारा दर्द ठीक हो जाए तो बुंदेलखंड क्षेत्र के और सभी भारतवासियों को इस पावन पवित्र के बारे में जरूर लोगों से चर्चा करके उनको भी लाभ दिलाएं । पीड़ित व्यक्ति सुबह रविवार को मंदिर पर गया और उसने सपने के मुताबिक काम किया तुरंत ठीक हो जाने पर घर परिवार समाज के लोग आश्चर्यचकित रह गए और उन्होंने इस बात की खबर अपने आसपास मोहल्ले में और अन्य लोगों को दी जिससे कि रविवार को वहां पर धीरे-धीरे एक माह में 10-20 लोगों को लाभ हुआ अब वहां पर हजारों हजारों लोग एकत्रित हो रहे हैं । 20 अगस्त 2023 को बुंदेलखंड क्षेत्र के समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड द्वारा धार्मिक स्थान पर पहुंचे और वहां हजारों की संख्या में भक्तों को देखकर चकित रह गए इस संबंध में चरवारी के युवा समाजसेवी धार्मिक आस्था से जुड़े पंडित  मृदुल तिवारी ने बताया कि अचानक सुबह 6:00 बजे से भीड़ लगती है जो शाम तक चलती है और बुधवार को भीड़ कम रहती है लेकिन भीड़ बुधवार को भी होती है। इस धार्मिक स्थान पर कोई पंडित पुजारी नहीं है। यह पावन पवित्र स्थान जंगल में होने के कारण यहां पर अधिकांश जानवर चराने वाले पिछड़ा वर्ग दलित वर्ग के लोग ही इस मंदिर की देखरेख करते आ रहे हैं वर्तमान में भी यहां पर कोई कमेटी नहीं है लेकिन लगातार हजारों की संख्या में श्रद्धा विश्वास भक्ति के लोग पहुंच रहे हैं सैकड़ों दुकानदार धूपबत्ती नरियल और नीम की पत्ती प्रसाद की व्यवस्था करते हैं बच्चे बूढ़े जवान अधिकांश बेटियां और महिलाएं अपनी आस्था के साथ पत्थर वाली माता और दूल्हा देव मंदिर की परिक्रमा कर रही है पूजा कर रही है यहां पर प्रशासनिक व्यवस्था तथा कानूनी सुरक्षा की अति आवश्यकता है । इस धार्मिक स्थान पर हिंदू मुस्लिम सभी धर्म के लोग और जा रहे हैं छतरपुर टीकमगढ़ निवाड़ी महोबा हमीरपुर झांसी बांदा ललितपुर क्षेत्र के भक्तों के आने जाने से चार पहिया वाहनों की लंबी कतार लग रही है
 प्रशासन पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बनाए 
   बुंदेलखंड के समाजसेवी राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित संतोष गंगेले कर्मयोगी ने इस धार्मिक स्थान पर स्वयं 3 घंटे रहकर हजारों लोगों से संपर्क किया और स्वयं आंखों देखी घटना को देखकर चकित हैं भजन पूजन अखंड कीर्तन और धार्मिक आयोजन चल रहे हैं लेकिन प्रशासन का कोई अधिकारी कर्मचारी नजर नहीं आया । इस संबंध में अलीपुरा पुलिस थाना पहुंचकर पुलिस कर्मचारियों से चर्चा की तथा नौगांव एसडीओपी चंचलेश मरकाम पुलिस अधिकारी से विशेष आग्रह किया कि वह आने वाले बुधवार और रविवार को महिलाओं की सुरक्षा तथा अपराध नियंत्रण यातायात व्यवस्था सुचारू से बनाने के लिए
 इस जगह पर पुलिस व्यवस्था स्पेशल लगाने के लिए सुझाव मार्गदर्शन दिया गया जिस पर उन्होंने तत्काल पुलिस प्रशासन छतरपुर से उचित पुलिस व्यवस्था करने का आश्वासन दिया ।
  यह मुख्य मार्ग भी पड़ जाता है 
 अलीपुरा चुरवारी मार्ग बंद होता है 
बाईपास मार्ग अत्यधिक भीड़ होने के कारण तथा वाहनों की लंबी कतारों के कारण या मार्ग बंद हो जाता है भक्तों और राहगीरों को आवागमन के कारण बाधा उत्पन्न होती है दुर्घटना की संभावना है महिलाएं बेटियां सबसे ज्यादा इस धार्मिक स्थान पर आ रही हैं इसलिए महिलाओं बेटियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था लगाई जाए रविवार और बुधवार के दिन जिला पुलिस से एक थाना प्रभारी तथा 4 पुलिस कर्मचारियों की अध्यक्ष ड्यूटी लगाने की जनमानस की अपील पुलिस प्रशासन से की गई है ।