भुवनेश्वर में आयोजित इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्मेंट महिला वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता में नगर की बेटी दीपाली गुप्ता ने जीता खिताब

भुवनेश्वर में आयोजित इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्मेंट महिला वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता में नगर की बेटी दीपाली गुप्ता ने जीता खिताब
अनूपपुर/भालूमाड़ा। उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्मेंट द्वारा आयोजित महिला वर्ग बैडमिंटन टूर्नामेंट में अनूपपुर जिले के पसान नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुमन राजू गुप्ता की बेटी दीपाली गुप्ता ने अपने खेल की प्रतिभा से एक बार फिर से नगर का नाम रोशन करते हुए बैडमिंटन खिताब अपने नाम किया है। इंडियन ऑडिट एंड एकाउंट डिपार्टमेंट के द्वारा आयोजित आई ए एन्ड ईस्ट जोन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023-24 का आयोजन 10 जनवरी से 12 जनवरी तक भुवनेश्वर में किया गया था जहां पर दीपाली गुप्ता ने अपने डिपार्टमेंट ऑडिट एंड अकाउंट पटना की और से खेलते हुए महिला सिंगल का खिताब अपने नाम किया तो वहीं डबल्स का खिताब भी अपने साथी के साथ मिलकर जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता में ईस्ट जोन के बंगाल मणिपुर झारखंड असम बिहार अरुणाचल प्रदेश नागालैंड आदि राज्यों के प्रतिभागी खिलाड़ी शामिल रहे हैं जहां पर दीपाली गुप्ता ने प्रारंभ से ही पूरे मैच में जीत हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई प्रतियोगिता का फाइनल 12 जनवरी को खेला गया जहां पर दीपाली गुप्ता ने ऑडिट एंड अकाउंट पटना की और से खेलते हुए सिंगल्स का खिताब लगातार दोनों सेटों में जीतकर अपने नाम किया वहीं डबल्स के मुकाबले में दीपाली और उसके साथी सिमरन ने पहला मैच गंवाते हुए लगातार दोनों मैच को जीतकर डबल्स का भी खिताब अपने नाम किया नगर की बेटी दीपाली गुप्ता वर्तमान समय पर ऑडिट एंड अकाउंट विभाग पटना में पदस्थ है और उसकी पदस्थापना में उसके खेल का बहुत बड़ा योगदान है उसका चयन भी उसके खेल और उसकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर हुआ था दीपाली गुप्ता बचपन से ही इस छोटे से नगर में रहते हुए अपने पिता के साथ खेलकूद में आगे रही है 12 वर्ष की आयु में दीपाली ने अपने पढ़ाई के दौरान छत्तीसगढ़ में आयोजित अंडर थरटीन बैडमिंटन पतियोगिता में विजेता बनी थी और तब से लेकर आज तक दीपाली ने अनेक प्रतियोगिताओं में अपने पतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है इसके पूर्व पढ़ाई के दौरान ही दीपावली गुप्ता ने छत्तीसगढ़ में वर्ष 2015 से लेकर 2019 तक लगातार छत्तीसगढ़ में आयोजित स्टेट लेवल चैंपियनशिप में खिताब अपने नाम किया था यह खिताब पहली बार किसी को लगातार पांचवी बार मिला था इसके साथ ही देश के अनेक हिस्सों में दीपाली ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अपने नगर का अपने पदेश का नाम रोशन किया। दीपाली खेल के साथ-साथ अपने पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान देती रही और इसी का परिणाम रहा कि उसके खेल और उसकी योग्यता के आधार पर उसका चयन बिहार के पटना में ऑडिट एंड अकाउंट विभाग में हुआ और आज दीपाली अपने डिपार्टमेंट में काम के साथ-साथ खेल में भी अपने डिपार्टमेंट और अपने प्रदेश का नाम रोशन कर रही है दीपाली की इस उपलब्धि पर जहां उसके डिपार्टमेंट के लोगों ने उसे बधाई शुभकामनाएं दी वहीं उसके गृह नगर अनूपपुर पसान में भी बेटी की इस उपलब्धि पर सभी प्रसन्न है।